सीतामढ़ी में रेडक्रॉस ने बाढ़ पीड़ितों को दी राहत

0
649

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी में लगातार बढ़ रही बाढ़ आपदा से पीड़ितों को लगातार मदद की जरूरत को देखते हुए सीतामढ़ी रेडक्रॉस भी अध्यक्ष सह डीएम डॉ0 रणजीत कुमार सिंह व चैयरमैन डॉ0 महावीर ठाकुर के नेतृत्व में सक्रिय है।
बाढ़ पीड़ितों की सेवा मे लगी रेडक्रॉस ने पीड़ितों के लिए प्रथम चरण में 302 पीस तारपोलिन सीट, 350 पीस मच्छरदानी, 260 पीस धोती, 240 पीस तौलिया व 3 लाइफ जैकेट संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारी को सौंपा। इसके अलावा अन्य राहत सामग्री हेतु राज्य कार्यालय से सम्पर्क किया गया है। साथ ही बाढ़ पीड़ितों के लिए स्काउट के मीनू, मेहजबी, नेहा, अनुप्रिया, सलोनी, गौतम, अविनाश, अंकित, ऋषी, पवन, अभिषेक, रौशन, राज, मो0 वसीम, सुनील, राजू, आकाश, सूरज, धर्मेंद्र आदि बच्चों के सहयोग से खाद्य सामग्री के रूप में चूड़ा-गुड़ के 500 पैकेट रेडक्रॉस परिसर में तैयार हो चुके है।
सामग्री की व्यवस्था व देख रेख में उपचैयरमैन अभय प्रसाद, सचिव संजीव कुमार, राजीव कुमार राजू, राजेश कुमार सुन्दरका, डॉ0 निर्मल गुप्ता, डॉ0 राजेश सुमन, डॉ0 विभा ठाकुर, परमेश्वर चौधरी, मो0 शफीक खान, कैलाश सिंह, शिवजी ठाकुर, दिलीप शर्मा, सुभाष, नवल एवं एम0आर0डी0ए0 बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षकों सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here