आठ साल बाद जनपद शामली को मिली महिला थाने की सौगात

0
1034

शामली। मंगलवार शाम को डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल महिला थाने का उद्घाटन करेंगे। पिछले दो दिनों से महिला थाने में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को एसपी ने पहुंचकर थाने का निरीक्षण भी किया।

यूं तो महिला थाना छह जून को अस्तित्व में आ गया था। उसी दिन से थाने में सुनवाई भी की जा रही है लेकिन विधिवत रुप से अभी तक थाने का उद्घाटन नही हुआ है। यह औपचारिकता मंगलवार शाम को पूरी की जाएगी। उद्घाटन से पहले पिछले दो दिनों से थाने में लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को थाना प्रभारी सहित समेत स्टाफ ने पूरे दिन सफाई की। सोमवार को सुबह के समय पुलिसकर्मियों ने नगर कोतवाली के गेट पर लगाए गए पोस्टर तक हटा दिए। उधर, एसपी ने भी दोपहर में पहुंचकर महिला थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने मंगलवार शाम को होने जा रहे थाने के उद्घाटन के मद्देनजर थाना प्रभारी को निर्देश दिए। थाने में फर्नीचर, फूल के गमले लगाने को कहा। एसपी ने बताया कि डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल मंगलवार शाम को शामली आएंगे। इसके बाद महिला थाने का उद्घाटन भी किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here