लखनऊ मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार, 15 जून से शुरू होगा सफर, ये है कुछ तस्वीर

0
1045


लखनऊ।
 उत्तर प्रदेश के लखनऊ मेट्रो का लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे राजधानी वासियों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। जल्द ही इसका कॉमर्शियल ट्रायल शुरु होने जा रहा है, इसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बात का भरोसा दिलाया है कि इसका संचालन जून माह तक शुरु हो जाएगा। शुरुआती चरण का काम पूरा हो चुका है और इसके भीतर के तस्वीरें भी सामने आ गई है। इन्हीं में से एक कृष्णानगर स्टेशन की पहली झलक janindianews.com आपको दिखा रहा है। इन तस्वीरों में मैट्रो स्टेशन पर लखनऊ ने झलक दिखाई देगी।

  • लखनऊ मेट्रो अब अपने कॉमर्शियल रन के लिए तैयार है। 
  • सभी आठ स्टेशन अब पूरी तरह से यात्री सुविधाओं के साथ सज-धज गए हैं। 
  • प्लेटफॉर्म तक यात्रियों के जाने के लिए लिफ्ट व एस्कलेटर्स से लेकर टिकट लेने और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने तक की मशीनें लगाई जा चुकी हैं।
  • स्टेशनों के अंदर तक पहुंचने के लिए एंट्री और बाहर निकलने के लिए एग्जिट भी तैयार हो गए हैं। यह तैयारी ट्रेन को प्राथमिकता सेक्शन पर आठ स्टेशनों के बीच दौड़ाने की है।
 स्टेशन की पहली तस्वीर आई सामने
लखनऊ मेट्रो स्टेशन की पहली तस्वीर जो सामने आई है वह आपको मोहित कर लेगी, लखनऊ वासियों के लिए स्टेशन की पहली तस्वीर काफी भावुक है। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि मेट्रो स्टेशन बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है। यात्रियों के लिए टिकट खरीदने से लेकर चेक इन करने तक की पूरी तैयारी हो चुकी है। लिहाजा लंबे समय से मेट्रो का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए यह किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है।

  • यह आठ स्टेशन ट्रांसपोर्टनगर, कृष्णानगर, सिंगारनगर, आलमबाग, आलमबाग बस अड्डा, मवैया, दुर्गापुरी, चारबाग हैं। मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि आयुक्त मेट्रो रेल संरक्षा के निरीक्षण होने और अनुमति मिलने के तुरंत बाद कॉमर्शियल रन शुरू कर दिया जाएगा।

15 जून तक चलेगी लखनऊ मेट्रो
लखनऊ मेट्रो के संचालन को लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से केंद्रीय शहरी और विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने मुलाकात की थी, इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि लखनऊ मेट्रो का काम पूरा हो चुका है और 15 जून तक इसका संचालन शुरु हो जाएगा। नायडू ने कहा कि पिछली सरकार ने आधी अधूरी योजना का लोकार्पण किया था, लेकिन अब हम इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

अन्य शहरों में भी शुरु होगा मेट्रा का काम
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिलाया है कि लखनऊ मेट्रो को वह 15 जून तक शुरु कर देंगे और यह आम यात्रियों के लिए खुल जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर में भी जल्द ही मेट्रो का काम शुरु किया जाएगा। इन शहरों के अलावा झांसी में भी मेट्रो को लाने की तैयारी हो रही है और हम जल्द ही यहां भी मेट्रों लाने का काम शुरु करेंगे।

दूसरे फेज का काम काफी तेजी से चल रहा
लखनऊ मेट्रो के दूसरे फेज का भी काम काफी तेजी से चल रहा है। हजरतगंज से परिवर्तन चौक, यूनिवर्सिटी के सामने और फैजाबाद रोड पर भूतनाथ पर इसका काम काफी तेजी से चल रहा है। आपको बता दें कि लखनऊ मेट्रो का काम अखिलेश यादव की सरकार में शुरु हुआ था। चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने दावा किया था कि वह इसी मेट्रो में बैठकर अगला बजट पेश करने जाएंगे। हालांकि उनकी पार्टी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा लेकिन लखनऊ वासी लखनऊ को मेट्रो की देन का श्रेय अखिलेश को ही देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here