नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि भारतीय रेलवे के सामने सुरक्षा और ट्रेनों का निर्धारित समय से चलना सुनिश्चित करना चुनौती है।
विभिन्न रेलवे सेवाओं के परिवीक्षाधीन अधिकारियों के समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे न केवल विश्व के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है बल्कि बहुत अच्छा प्रबंधन करने वालों में भी एक है।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय रेलवे केवल व्यावसायिक संस्थान नहीं है। उसने जरूरत पडऩे पर जरूरतमंदों को मदद और सहयोग भी दिया है। इसने देश के आर्थिक विकास में शानदार तरीके से जिम्मेदारी निभाई है।
मुखर्जी ने कहा, ”हालांकि, भारतीय रेलवे के सामने कई चुनौतियां हैं जिनमें सुरक्षा एवं ट्रेनों का समयपाबंद तरीके से चलना सुनिश्चित करना शामिल है।
भारतीय रेलवे इंजीनियर रेलवे सेवा, भारतीय मैकेनिकल इंजीनियर रेलवे सेवा और रेलवे सुरक्षा बल के परिवीक्षाधीन अधिकारिएां ने यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की।