लखनऊ। .समाजवादी पार्टी ने शनिवार को अपने 25 साल पूरे कर लिए। इस मौके को यादगार बनाने के लिए सपा लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में रजत जयंती समारोह मना रही है। मंच पर लालू प्रसाद ने अखिलेश को तलवार थमाई। इसके बाद अखिलेश ने चाचा शिवपाल यादव के पैर छुए। दोनों बातचीत करते भी दिखे। लालू ने शिवपाल से आशीर्वाद भी दिलाया। शिवपाल ने कहा, “मुझे सीएम नहीं बनना। अगर अखिलेश खून भी मांगेंगे तो वो भी दे दूंगा।” बता दें कि बीते दिनों मुलायम के परिवार में काफी तल्खी सामने आई थी। अखिलेश ने शिवपाल समेत चार मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया था तो शिवपाल ने रामगोपाल को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया।
– RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का संबोधन
- कार्यक्रम में लालू ने बीजेपी को बताया नीलगाय, कहा इनको मिल कर भगा देना है नहीं तो सारी फसल खराब कर डालेंगे।
- 15-15 लाख रुपए देने का क्या हुआ-लालू,15-15 लाख मांगे तो जुमला बताया-लालू प्रसाद,बीजेपी सरकार में बेरोजगारी बढ़ रही-लालू
- यूपी में चुनाव,बीजेपी को राम याद आए,रंगुआ सियार बहुत खतरनाक होता है,काटेगा
- हम सबको इकट्ठा होकर देश को मजबूत करना है,गुजरात में पटेल आरक्षण मांग रहे ।
- पूरी शक्ति से सपा को विजय दिलाएंगे, देश की सीमा की क्या हालत,56 इंच का सीना,कालाधन कहां गया।
- ज्यादा भाषण नहीं करना है, बहुत भाषण हो चुका है।
- आपस में लड़ना समाजवादियों का स्वाभाव नही है ।
- NDTV को एक दिन के लिए बैन किया गया है भाजपा द्वारा।
- लोकतंत्र पर भारी हमला हुआ है।
- हम सैकड़ों सभाओं के माध्यम से समाजवादी पार्टी के साथ खड़े रहेंगे।
- यूपी से भाजपा को खदेड़ देंगे।
CM अखिलेश यादव क्या बोले…
- कुछ लोग सुनेगे जरूर,सपा का सब बिगड़ने के बाद,वरिष्ठ,नौजवान सभी BJP से लड़े,किसी को परीक्षा लेनी तो मै देने को तैयार
- नेताजी,हमारी तस्वीर लैपटॉप से विरोधी नहीं हटा पाए,देश-दुनिया की तरक्की का रास्ता समाजवाद,समाजवादी सरकार दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ लौटे
- अंग्रेजी भाषा के खिलाफ हम नहीं,2011 मे नेताजी के जन्मदिन पर अंग्रेजी मे विज्ञापन दिया था,लैपटॉप सबसे ज्यादा हमने बांटे
- देश के सामने विकास का उदाहरण पेश किया-सीएम,एक्सप्रेस-वे और मेट्रो आदि योजनाएं पेश की-सीएम,55 लाख महिलाओं को बिना भेदभाव के पेंशन दे रहे
- CM अखिलेश यादव का बयान आदर्श गांव के अलावा UP को कुछ नहीं दिया,BJP ने लोगों के बीच दूरियां पैदा की
- भारत का भविष्य तय करेगा-,देश किस ओर जाएगा यूपी की जनता तय करेगी
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान,रजत जयंती पर पार्टी को बधाई-मुख्यमंत्री,शानदार पार्टी बनाने के लिए नेताजी को बधाई-सीएम
- ‘2017 में सरकार लाएंगे 2019 में भी ऐतिहासिक फैसला होगा’,चुनाव में उतरों, चुनाव खत्म हो तो सरकार आपकी हो-सीएम
- सब मिलकर SP सरकार लौटाने का काम करेगे,जनेश्वर मिश्र पार्क ऐतिहासिक पार्क
- देश किस ओर जाएगा यूपी की जनता तय करेगी
सीएम अखिलेश यादव की तारीफ़ करने पर पूर्व मंत्री को शिवपाल यादव ने धक्के देके मंच से भगाया
सपा के सिल्वर जुबली प्रोग्राम में तब अजीब स्थिति बन गई जब अखिलेश समर्थक नेता जावेद आब्दी ने मंच पर आकर अखिलेश के सपोर्ट में नारे लगाए। इससे नाराज शिवपाल यादव ने उन्हें मंच से दो बार धक्का दिया और मंच से उतार दिया। ऐसा कहा जा रहा है कि आब्दी बिना इजाजत मंच पर आ गए और बोलने लगे। इस घटना के बाद शिवपाल के तेवर तीखे नजर आए। उन्होंने कहा कि पार्टी में घुसपैठियों से सावधान रहने की जरूरत है। आब्दी ने कहा- मुलायम यदि पार्टी का होश हैं, तो अखिलेश उसका जोश हैं…
– ऐसा कहा जा रहा है कि आब्दी शिवपाल यादव के बोलने के बाद मंच पर आए और अखिलेश के समर्थन में नारे लगाने लगे।
– उन्होंने कहा कि – “मुलायम सिंह जी यदि आप समाजवादी पार्टी का होश हैं, तो अखिलेश यादव उसका जोश हैं।”
– फिर उन्होंने कहा, “अगर मुलायम चांद हैं, तो अखिलेश चांदनी हैं। मुलायम यदि समुद्र हैं तो अखिलेश यादव उसकी गहराई हैं।”
– ये सुनते ही शिवपाल उठे और सीधे मुलायम के पास पहुंचे। उन्होंने कुछ सेकंड तक उनसे बात की। फिर वे आब्दी के पास आए और उन्हें दो बार धक्का देकर जाने के लिए कहा। इसके बाद मंच पर अफरा-तफरी मच गई।