बीसीसीआई ने जोहरी को अपना पहला सीईओ नियुक्त किया

0
601

मुंबई। भारतीय क्रिकट बोर्ड : बीसीसीआई : ने उच्चतम न्यायालय से नियुक्त न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर कार्रवाई करते हुए आज मीडिया पेशेवर राहुल जोहरी को अपना पहला मुख्य कार्यकारी अधिकारी : सीईओ : नियुक्त किया।
बोर्ड के बयान के अनुसार जोहरी इससे पहले डिस्कवरी नेटवर्क एशिया प्रशांत के कार्यकारी उपाध्यक्ष और दक्षिण एशिया के महाप्रबंधक पद पर कार्यरत थे। वह एक जून को अपना पद संभालेंगे और बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर को रिपोर्ट करेंगे।
आईपीएल स्पाट फिक्सिंग विवाद के बाद बीसीसीआई में ढांचागत बदलावों की पहचान करने और जवाबदेही लाने के लिए उच्चतम न्यायालय ने न्यायमूर्ति लोढ़ा की अध्यक्षता में पैनल का गठन किया था। पैनल ने जो सिफारिशें की थी उनमें क्रिकेट से इतर प्रबंधन को देखने के लिए सीईओ की नियुक्ति करना भी शामिल था।
समिति ने सीईओ को पांच साल का अनुबंध देने की सिफारिश की थी लेकिन बीसीसीआई ने जोहरी के कार्यकाल को लेकर विस्तार से जानकारी नहीं दी है लेकिन इतना कहा कि वह मानद सचिव को रिपोर्ट करेंगे। वह मुंबई स्थित कार्यालय में रहेंगे।
इससे पहले रत्नाकर शेट्टी बीसीसीआई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी : सीएओ : के रूप में काम कर रहे थे और अभी वह आईपीएल के मुख्य संचालन अधिकारी : सीओओ : हैं। वह इसके अलावा बीसीसीआई के महाप्रबंधन खेल विकास भी हैं।
जोहरी काफी अनुभवी हैं और उनकी बोर्ड के सहज संचालन, हितधारकों के प्रबंधन और खेल को बढ़ावा देने के लिए रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी होगी। बोर्ड अध्यक्ष शशांक मनोहर ने उनकी नियुक्ति पर कहा, ”हमें खुशी है कि राहुल हमारे साथ है और विश्वास है कि उनके अनुभव और ज्ञान का बोर्ड को फायदा मिलेगा। उनका विजन, मार्ग दर्शन और सहयोग बीसीसीआई के सफल कामकाज में योगदान देगा।
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, ”हम राहुल का स्वागत करते हैं और बीसीसीआई में नई भूमिका के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। पिछले एक वर्ष में बीसीसीआई ने कई कदम उठाए हैं। यह एक और कदम है और यह बीसीसीआई के पेशेवर कामकाज को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगा।
जोहरी ने अपनी नियुक्ति पर कहा, ”मैं करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों की सेवा करने का मौका मिलने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरा प्रयास भारतीय क्रिकेट में योगदान देना होगा। मैं बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव का आभारी हूं कि उन्होंने मुझमें भरोसा दिखाया। इस इस जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए सभी के सहयोग की उम्मीद करता हूं।
जोहरी को मीडिया उद्योग में 20 साल से अधिक का अनुभव है। वह पिछले 15 साल तक डिस्कवरी नेटवर्क से जुड़े हुए थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here