कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में छिटपुट हिंसा की खबरों के बीच 56 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज बंपर वोटिंग हुई। शाम छह बजे तक तकरीबन 80 फीसदी वोट पड़ चुके थे जबकि कुछ केंद्रों पर छह बजे के बाद भी वोटिंग जारी थी।उत्तर बंगाल के छह जिलों और दक्षिण बंगाल के बीरभूम जिले में पहले छह घंटे में कुल 55.28 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे। तृणमूल कांग्रेस के विवादित नेता अनुव्रत मंडल अपनी शर्ट पर पार्टी का चुनाव चिह्न दर्शाते हुए मतदान करने गए, जिससे उन्होंने एक और विवाद को जन्म दिया। वह पहले से ही चुनाव आयोग की हर पल निगरानी में हैं। पार्टी के बीरभूम जिला अध्यक्ष मंडल ने बाद में कहा कि मुझे इसका पता नहीं था। लेकिन पीठासीन अधिकारी मुझे इस तरह जाने से रोक सकते थे। कांग्रेस ने मंडल द्वारा कथित रूप से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं कोलकाता में मौजूद वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि राज्य में मतदान केन्द्र पर कब्जा और फर्जी मतदान जारी है।