लखनऊ/महोबा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 24 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में सूखा प्रभावित बुंदेलखंड के महोबा का दौरा करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महामंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने आज यहां बताया कि मोदी के बुंदेलखंड दौरे को लेकर नई तिथि तय कर दी गई है।
अपने एक दिवसीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री महोबा में आयोजित एक विशाल रैली में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में विभाजित मध्य भारत के विन्ध्य क्षेत्र के सूखा पीडि़त किसानों से सीधा संवाद करेंगे और उन्हें प्रधानमंत्री खेत सिंचाई योजना समेत अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देंगे।
सिंह ने बताया कि केन्द्र में एनडीए की सरकार गठन के बाद पहली बार बुंदेलखंड आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह दौरा पूर्व में 14 अक्टूबर को निर्धारित था, जिसे कतिपय कारणों से रद्द कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि रैली में दोनों राज्यों के बुंदेलखंड के सभी 18 जिलों के किसानो के प्रतिनिधित्व की योजना तय की गई है।
पार्टी संगठन इसे कोर्डिनेट करेगा। सूबे में विधानसभा चुनाव की शुरू हुई तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री के अचानक तय हुए बुंदेलखंड दौरे को न सिर्फ बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है बल्कि इसे भाजपा के चुनावी शंखनाद की संज्ञा भी दी जा रही है।