नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत बुनियादी ढांचागत सुविधाओं के क्षेत्र में उंची छलांग लगाने की तैयारी में है और सरकार इस क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने आज यहां 50,800 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सेतु भारतम परियोजना का अनावरण किया। इस परियोजना के तहत 208 रेलवे क्रासिंग के स्थान पर पुल बनाये जायेंगे। परियोजना के एक हिस्से के तौर पर ब्रिटिश काल के 1,500 पुलों का पुनरद्धार किया जाएगा और इस काम पर 30,000 करोड़ रपये का अनुमानित खर्च आने का अनुमान है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस अवसर पर कहा, ‘‘कुल मिलाकर इन पुलों पर 50,800 करोड़ रुपए की लागत आयेगी और इन्हें 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने समूचे देश में 1,50,000 पुलों को मापने के लिये ‘भारतीय पुल प्रबंधन प्रणाली’ की शुरआत की है।