पांच दिवसीय यात्रा संपन्न, PM मोदी स्वदेश लौटे

0
616

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों बेल्जियम, अमेरिका और सऊदी अरब का पांच दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद आज रात स्वदेश लौट आए। वाशिंगटन से प्रधानमंत्री कल रियाद पहुंचे और उन्होंने सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सौद के साथ व्यापक बातचीत की। इस दौरान दोनों ने आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग मजबूत करने पर सहमति जताई। नयी दिल्ली रवाना होने से पहले मोदी ने अरबी और अंग्रेजी में ट्वीट किया ‘आपका शुक्रिया सउदी अरब । मेरी यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए, जिससे हमारे देशों के बीच आर्थिक संबन्ध एवं लोगों के रिश्ते गहरे होंगे।’ प्रधानमंत्री पांच दिवसीय विदेश दौरे पर सबसे पहले ब्रसेल्स गए जहां उन्होंने बहुप्रतीक्षित भारत -ईयू शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और 30 मार्च को बेल्जियम में अपने समकक्ष चार्ल्स माइकल से बातचीत की। ब्रसेल्स से मोदी वाशिंगटन गए जहां उन्होंने 31 मार्च और एक अप्रैल को परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here