UP: शिक्षकों के जिले के अंदर ट्रांसफर के लिए Online आवेदन शुरू, यहां करें आवेदन…

0
730
 यहां करें आवेदन…

शासनादेश 
आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश
( ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा निर्देश ध्यान पूर्वक पढ़ लें एवं आवेदन के प्रारूप को भी ध्यानपूर्वक पढ़ लें | समस्त प्रविष्टियाँ अंग्रेजी भाषा में ही मान्य होंगी )
स्थानांतरण हेतु आवेदन करें  अंतिम तिथि: 28/08/2017 सांय 5:00 बजे
अपना भरा हुआ आवेदन पत्र प्रिंट करें अंतिम तिथि: 28/08/2017 सांय 5:00 बजे
 बी.एस.ए लॉगिन आवेदन के सत्यापन की अंतिम तिथि 29/08/2017 सांय 5:00 बजे
HelpLine Number:9455413563 From 10:00 A.M. To 5:00 P.M.

परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों के जिले के अंदर तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.upbasiceduparishad.gov.in पर शनिवार दोपहर बाद शुरू हो गए। शिक्षक 28 अगस्त की शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं। 

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने साफ किया है…
कि गलत सूचना देने पर उनके स्थानान्तरण पर विचार नहीं किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और बीआरसी मुख्यालय पर उपलब्ध रिक्त स्कूलों की सूची में से पांच का विकल्प स्थानान्तरण के लिए देना होगा। आवेदन करने वाले शिक्षकों को गुणवत्ता अंक के आधार पर स्कूलों का आवंटन होगा। असाध्य या गंभीर रोग से ग्रसित पांच अंक, विकलांग पांच अंक, शिक्षिकाओं को पांच अंक, सेवा के प्रत्येक पूर्ण वर्ष के लिए एक अंक (अधिकतम 35) यानी कुल 50 अंक मिलेंगे। रिक्त पदों के उपलब्ध न होने या स्थानान्तण की दशा में विद्यालय बन्द अथवा एकल होने की स्थिति में किसी अध्यापक का स्थानान्तरण नहीं किया जाएगा। 31 अगस्त तक आवेदन का सत्यापन करेंगे बीएसए जिले के अंदर तबादले के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों का सत्यापन बीएसए 31 अगस्त तक करेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले शिक्षकों को आवेदन की हार्ड कॉपी बीएसए कार्यालय में भी जमा करनी होगी। ग्रामीण से नगर या नगर से ग्रामीण क्षेत्र में स्थानान्तरण के लिए हुए आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। उपलब्ध रिक्त स्कूलों की सूची के अलावा किसी अन्य स्कूल के लिए आवेदन करने पर फार्म निरस्त हो जाएगा। जिले के 1416 पदों पर होंगे ट्रांसफर परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 1416 पद खाली हैं। प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 220 और सहायक अध्यापक के 529 पद हैं। उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के 475 व सहायक अध्यापक के 192 पद खाली हैं। रिक्त पदों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

Online-application-begins-for-intra-district-Teacher-transfer-in-uttar-Pradesh-Apply-Now-up-basic-shiksha-parishad-janindia-news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here