मुंबई ।मुंबई के गोवंडी स्थित शिवाजी नगर में दिनदहाड़े एक महिला पर चाकू से हमला करते समय बीच बचाव करने गए युवक की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है । इस हमले में महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका उपचार शुरू है।
जानकारी अनुसार इस हमले में मृत युवक का नाम जयेश गुप्ता (19) है जब की घायलों में मैमुना सज्जाद शेख (69) ,मिर्ची विकर्ता सुरेंदर कुमार (45) और एक अन्य व्यक्ति घायल हुए है। इस मामले में शिवाजी नगर पुलिस ने अरविंद यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी अरविंद शिवाजी नगर में रहता है। गुरुवार दोपहर पूर्व रंजिश में पड़ोस में रहने वाली मैमुना शेख पर चाकू से हमला कर दिया। तभी वंहा मौजूद नागरिको ने बीच बचाव कर महिला को बचा लिया । लेकिन अरविंद ने इस गुस्से में बचाव कर रहे नागरिको पर हमला बोल दिया ।जिसमें जयेश गुप्ता को चाकू लगने से मौत हो गई ।जब की मैमुना ,सुरेंद्र सहित तीन लोग घायल हो गए ।इस घटना के बाद भाग रहे अरविंद को वंहा पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस उपनिरीक्षक अल्पेश लावंड और कॉन्स्टेबल संपत बड़े, अभंग व विचारे ने नागरिको की मदद से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ।