Home जन इंडिया खुशखबरी : होली में ट्रेनों की बहार, अगर न मिल रहा हो...

खुशखबरी : होली में ट्रेनों की बहार, अगर न मिल रहा हो टिकट, तो ये हैं 10 स्पेशल ट्रेनें

0
714

दिल्ली :होली के मौके पर रेलयात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान अभी से शुरू कर दिया है। रेलवे के आला अफसरों के मुताबिक जिन रूटों पर लोगों की भीड़ ज्यादा रहने की संभावना है वहां के लिए स्पेशल रेलगाड़ियों का ऐलान किया जा रहा है। होली पर्व के दौरान के सुविधाजनक आवागमन हेतु कई स्पेशल रेलगाड़ियों का ऐलान किया गया है।

82503/82504-आनंद विहार से कामाख्या

आनंद विहार से कामाख्या के बीच समर वेकेशन के लिए सुविधा स्पेशल ट्रेन 82503/82504 का संचालन शुरू किया जाएगा। यह ट्रेन 5 अप्रैल से 30 जून तक सप्ताह में एक दिन चलेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 8 मार्च से इस ट्रेन में बुकिंग शुरू हो जाएगी।

दिल्ली से दरभंगा के बीच भी सप्ताह में दो दिन स्पेशल ट्रेन दौड़ेगी। इसका संचालन 2 मार्च से 30 जून तक किया जाएगा। आनंद विहार से छपरा के बीच जनरल बोगी वाली ट्रेन 2 अप्रैल से 26 जून तक चलाई जाएगी। आनंद विहार से छपरा के लिए एसी, स्लीपर और जनरल कोच वाली दूसरी ट्रेन 7 मार्च से 28 जून के बीच चलेगी।

गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर होली स्‍पेशल की समयसारिणी

05033 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल होली स्‍पेशल रेलगाड़ी 9 मार्च, 11 मार्च, 14 मार्च और 16 मार्च को गोरखपुर से दोपहर 02.30 बजे चलकर अगले दिन प्रात: 05.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी की दिशा में ट्रेन नंबर 05034 आंनद विहार टर्मिनल-गोरखपुर होली स्‍पेशल 10 मार्च, 12 मार्च, 15 मार्च और 17 मार्च को आंनद विहार टर्मिनल से प्रात: 06.55 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 09.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस होली स्‍पेशल

रेलगाड़ी संख्या 01169 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस -गोरखपुर होली स्‍पेशल (01 फेरा) 10 मार्च शुक्रवार को लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस से दोपहर 01.20 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन रात्रि 10.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 01170 गोरखपुर-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस होली स्‍पेशल (1 फेरा) 14 मार्च मंगलवार को गोरखपुर से सुबह 07.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.00 बजे लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई-जम्‍मूतवी, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस होली स्‍पेशल

रेलगाड़ी संख्या 01171 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई-जम्‍मूतवी होली स्‍पेशल 10 मार्च शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई से सुबह 06.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 05.55 बजे जम्‍मूतवी पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 01172 जम्‍मूतवी- छत्र‍पति शिवाजी टर्मिनस होली स्‍पेशल 13 मार्च सोमवार को जम्‍मूतवी से मध्‍यरात्रि 01.55 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05.40 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी.।

नई दिल्ली बरौनी चलेगी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन 04404/04403 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली एसी स्पेशल रेलवे तीन मार्च से 70 फेरों के लिए चलायेगा। ये ट्रेन प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली शाम 7.25 बजे चलेगी जो सुबह 4 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से ट्रेन गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए अगले दिन शाम 6.50 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में ट्रेन बरौनी से प्रत्येक बुधवार और शनिवार रात 9.35 बजे चलेगी। इस ट्रेन का संचालन एक जुलाई तक किया जाएगा।

दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन 04406/04405 दिल्ली -दरभंगा-दिल्ली एसी स्पेशल को भी 70 फेरों के लिए 2 मार्च से चलाया जाएगा। ये ट्रेन प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को दिल्ली से दोपहर 11.15 बजे चलेगी जो शाम 6.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से ये ट्रेन गोंडा बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान,छपरा, हाजीपुर होते हुए सुबह 9.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। दरभंगा से ये ट्रेन 3 मार्च को दोपहर 12 बजे चलाई जाएगी। जो दोपहर 12.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

चंडीगढ़-गोरखपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन 04924/04923 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल को 35 फेरों के लिए 9 मार्च से चलाया जाएगा। ये ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को चंडीगढ़ से दोपहर 11.15 बजे चलेगी जो दोपहर 11.15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से ये ट्रेन सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा होती हुई शाम 5.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से ये ट्रेन 10 मार्च को रात दस बजे चलाई जाएगी। जो दोपहर 2.25 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

भठिंडा-बनारस स्पेशल ट्रेन

ट्रेन 04998/04997 बठिंड़ा-वाराणसी-बठिंड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 34 फेरों के लिए 5 मार्च से चलाया जाएगा। ये ट्रेन प्रत्येक रविवार को भठिंडा से रात 9. 05 बजे चलेगी जो दोपहर 1.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से ये ट्रेन बरनाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, होती हुई शाम 7.20 बजे बनारस पहुंचेगी। बनारस से ये ट्रेन 6 मार्च से रात 9.20 बजे चलाई जाएगी। जो शाम 7 बजे भठिंडा पहुंचेगी।

07091 सिकंदराबाद-रक्सौल होली विशेष रेलगाड़ी

सिकंदराबाद से 21.40 बजे प्रस्थान कर काजीपेट, दूसरे दिन रामागुंडम, मनचेरियल, बल्लारशाह, सेवाग्राम, नागपुर, बेतुल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, तीसरे दिन इलाहाबाद, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, मुगलसराय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी तथा बैरगनिया स्टेशनों पर रुकते हुए रक्सौल 18.15 बजे पहुंचेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here