अयोध्या में मस्जिद की जमीन पर अभी कोई निर्णय नहीं, अपर मुख्य सचिव ने बताया भ्रामक

0
843

लखनऊ । अयोध्या में मस्जिद की जमीन के मुद्दे पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसकी पुष्टि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को की। अवस्थी ने कहा कि मस्जिद के लिए अभी तक कोई भूमि चिह्नित नहीं की गई है। उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को भ्रामक बताया।नौ नवम्बर को सुप्रीम कोर्ट के आए निर्णय में मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन देने के निर्देश दिए गए थे। इस जमीन के स्थान के बारे में प्रदेश सरकार को निर्णय करना है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई खबरें चल रही हैं, जिसे अपर मुख्य सचिव गृह ने भ्रामक बताया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या फैसले पर कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब देश नई उम्मीदों और आकांक्षाओं के साथ नए रास्ते पर, नए इरादे लेकर चल पड़ा है। देशहित में शांति, एकता और सदभावना के मूल्य सर्वोपरि हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here