NIA अफसर तंजील अहमद की पत्नी ने दम तोड़ा

0
661

नई दिल्ली : एनआईए अधिकारी तंजिल अहमद की पत्नी फरजाना खातून ने आज सुबह अंतिम सांस ली। तीन अप्रैल को एक हमले में तंजील अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में उनकी पत्नी फरजाना खातून बुरी तरह से जख्मी हो गई थी।

गोली लगने से घायल फरजाना खातून का एम्स के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहाा था। एनआईए ने एक बयान में कहा कि आज सुबह 10:45 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।

जब हमलावरों ने हमला किया उस समय फरजाना अपने पति और बच्चों के साथ एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रही थीं। पठानकोट आतंकी हमले की जांच कर रही टीम के सदस्य रहे एनआईए के इंस्पेक्टर तंजिल अहमद को गोलियों से भून दिया गया, जबकि उनकी पत्नी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।

एनआईए ने कहा कि खातून का अंतिम संस्कार शाम 6:30 बजे जामिया मिलिया विश्वविद्यालय परिसर के कब्रिस्तान में किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि ‘सुनियोजित तरीके से’ किए गए इस हमले में हमलावरों ने 45 वर्षीय अहमद के शरीर में 24 गोलियां दाग दी थी, जबकि उनकी पत्नी फरजाना को चार गोलियां लगी थीं। हालांकि इनके बच्चे :14 वर्षीय बेटी और 12 वर्षीय बेटा: वैगन-आर कार की पिछली सीट के नीचे छिप गए थे जिससे इनकी जान बच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here