लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 3 नवंबर 2016 को लामार्टिनियर कालेज के मैदान से प्रातः 9 बजे विकास रथ पर रवाना होंगे। उनका 1090 चैराहा, सीएमएस चौराहा, पत्रकारपुरम, अहिमामऊ, अमौसी, सरोजनी नगर, बंथरा, जुनाबगंज चैराहा, तत्पश्चात जनपद उन्नाव के सोहरामऊ, आशाखेड़ा, अजगैन चैराहा, चमरौली, ओवरब्रिज बाईपास, शुक्लागंज स्टेडियम, सैजनी मोड़, मगरवारा, करोन मोड़, आदर्शनगर पुलिया, गाँधीनगर तिराहा, आईबी चैराहा तथा आवास विकास पर भव्य स्वागत होगा।
अखिलेश यादव शुक्लागंज स्टेडियम पर सांय जनसभा को सम्बोधित करेंगे। स्थानीय लोग रथ यात्रा के स्वागत की अभी से तैयारियाँ करने लगे हैं। इस यात्रा के प्रथम चरण में वे लखनऊ से उन्नाव तक जायेंगे।
सुबह 9 बजे लखनऊ के ला-मार्ट मैदान जनपद से कार से रवाना
09:15 पर सीएमएस चौराहा गोमती नगर में स्वागत होगा
09:30 पर पत्रकार पुरम चौराहे पर सम्बोधन करेंगे अखिलेश
10:00 पर हुसड़िया चौराहे से शहीद पथ होकर अहियामऊ चौराहे पर सम्बोधन
10:15 पर तेलीबाग, रायबरेली चौराहे पर सम्बोधन
10:30 पर अमौसी चिल्लवा में सम्बोधन,
11:00 सरोजनी नगर में सम्बोधन,
11:30 बजे बंथरा चौराहे पर सम्बोधन,
11:45 पर जुनाबगंज चौराहे पर स्वागत,
12:30 बजे सोहरामऊ उन्नाव में सम्बोधन,
12:45 बजे आशा खेड़ा में स्वागत,
01:00 बजे नवाबगंज में सम्बोधन,
01:30 पर अजगैन चौराहे पर स्वागत,
01:45 बजे चमरौली में स्वागत,
02:00 पर बसिरतगंज में सम्बोधन,
02:30 बजे दही चौकी में सम्बोधन,
02:45 बजे ओवर ब्रिज बाईपास पर स्वागत,
03:15 पर आज़ाद मार्ग चौराहा पर संबोधन,
03:45 बजे स्टेडियम शुक्लागंज पर संबोधन,
04:45 बजे प्रस्थान स्टेडियम में संबोधन,
05:00 बजे सहजनी मोड़ पर स्वागत,
05:15 पर मगरवारा चौराहा स्वागत,
05:30 बजे करोवन मोड़ पर स्वागत,
05:40 पर आदर्श नगर पुलिया पर स्वागत,
05:45 बजे गांधी नगर तिराहा पर स्वागत,
06:00 बजे छोटा चौराहा पर सम्बोधन,
06:15 बजे बड़ा चौराहे पर सम्बोधन,
06:20 पर आईबीपी चौराहे पर स्वागत,
06:25 पर आवास विकास पर स्वागत
5 करोड़ का समाजवादी विकास रथ
जानिए, इस हाईटेक रथ की खूबियां-
रथ को आकर्षक स्वरूप दिया गया है. आगे समाजवादी विकास रथ लिखा है और पीछे इसी शीर्षक के साथ सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की बड़ी सी तस्वीर लगी है.
दीवार की एक तरफ एक साथ लोहिया, जनेश्वर और जयप्रकाश नारायण की तस्वीर है. इस दीवार पर भी मुलायम सिंह यादव की बड़ी सी तस्वीर है. दूसरी तरफ साइकिल पर सवार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हैं. इस ओर सिर्फ अखिलेश की अकेली तस्वीर है. इसी तरफ से रथ में जाने के लिए गेट बनाया गया है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव का चेहरा इस रथ में कहीं नहीं दिखता.
इस रथ में हाइड्रोलिक लिफ्ट लगी है जिसके जरिए मुख्यमंत्री छत पर पहुंचकर जनता को संबोधित करेंगे. रथ में उनके विश्राम, कांफ्रेंस और ऑफिस की भी व्यवस्था की गई है. रथ में टॉयलेट की भी व्यवस्था है. इसमें वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा भी है.
इस तरह मर्सिडीज बेंच की बस पर बनाए गए इस रथ में सारी अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं. यह रथ बुलेट प्रूफ भी है. जानकारों का मानना है कि जिस तरह का रथ बना है उसके निर्माण में पांच करोड़ रुपये खर्च हुए होंगे.
रथ के ऊपर समाजवादी पार्टी की अलग अलग योजनाओं को दिखाया गया है जैसे डायल 100, एंबुलेंस सेवा, वूमेन पावर लाइन और नि:शुल्क लैपटॉप. अखिलेश यादव अपनी विकास रथ यात्रा के पहले चरण में लखनऊ से उन्नाव तक जाएंगे. फिर 5 नवंबर को समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे.