नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसला करने के बाद केंद्र सरकार श्रीनगर सहित घाटी के अन्य इलाकों में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े पैमाने पर आयोजित करने की योजना बना रही है। इस तरह की रिपोर्टों हैं कि 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहराया जाएगा। चर्चा इस बात की भी है कि गृह मंत्री अमित शाह 15 अगस्त को श्रीनगर का दौरा करना चाहते हैं। गृह मंत्री 16-17 अगस्त को लद्दाख के दौरे पर जाने वाले हैं।