लखनऊ: यूपी सरकार में मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। उन्हें आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों की स्पेशल टीम उनकी जांच कर रही है। केजीएमसी के डॉक्टर वेद प्रकाश ने आधिकारिक तौर पर बताया, ”नवनीत सहगल अभी ऑपरेशन थिएटर में हैं। सिटी स्कैन में कोई अंदरूनी हेड इंजरी सामने नहीं आई है। हालांकि उनके पैर की फीमर बोन (हड्डी) में फ्रेक्चर हुआ है। ” डॉ. वेद प्रकाश ट्रॉमा सेंटर से प्रभारी हैं।
बताया जा रहा है कि नवनीत सहगल लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए एयर शो से लौट रहे थे। हादसा उन्नाव के हसनगंज के पास हुआ। सूचना मिलने के बाद उन्नाव के डीएम और एसएसपी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे। उनके आने से पहले ट्रॉमा सेंटर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई थी।
नवनीत सहगल की कार सामने से आ रही दूसरी कार से इतनी तेज टकराई कि गाड़ी के आगे से परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि सामने से आ रही कार का मालिक कमलेश सिन्हा नाम का व्यक्ति है और ड्राइवर ड्रिंक करके तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। इसी वजह से उसका कंट्रोल नहीं रहा और सामने से आ रही नवनीत सहगल की गाड़ी से टकरा गई।
नवनीत सहगल की कार से टकराने वाली दूसरी कार की डिटेल्स
UP78CE7333 [Kanpur Nagar RTO,UP]
Owner:2-MR.KAMLESH SINHA
Vehicle:LOGAN(DIESEL)
L.M.V. (JEEP/GYPSY)
RC/FC Expiry:18-Jan-26
Finance:MAGMA FINCORP LTD.
घटना के वक्त नवनीत सहगल पीछे की सीट पर बाएं साइड पर बैठे हुए थे। इस भीषण हादसे में उनके अलावा और चार और लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। इसमें सूचना विभाग के दो पत्रकार भी शामिल हैं। हादसे की खबर मिलते ही डीएम सत्येंद्र सिंह, सीएम के सलाहकार आलोक रंजन समेत कई अधिकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंच चुके हैं। उधर, उनकी पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल है। एयर एंबुलेंस को भी एलर्ट किया गया है।
हादसे पर मंत्री मनोज पांडे ने कहा, ”भगवान की कृपा है कि नवनीत सहगल जी को ज्यादा चोटें नहीं आईं हैं। डॉक्टर एक्स-रे, एमआरआई और सिटी स्कैन कर रहे हैं। यह घटना बेहद दुखद है, लेकिन ऊपर वाले से प्रार्थना कीजिए कि वो जल्दी ठीक हो जाएं।”