
– अरुणाचल के कामेंग में रेप का आरोपी तोगयुंग यान्फो करीब एक साल पहले जेल से भाग गया था। पुलिस ने उसे काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला।
– शनिवार देर रात पुलिस को उसकी लोकेशन के बारे में इन्फॉर्मेशन मिली।
– पुलिस की एक टीम डीएसपी बोम्टो काम्दाक की अगुवाई में मौके के लिए रवाना हुई।
पुलिस को देखते ही फायरिंग
– पुलिस टीम जैसे ही यान्फो के करीब पहुंची, उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की।
– आरोपी की कई गोलियां डीएसपी बोम्टो काम्दाक को लगीं। साई बेगांग नाम के एक लड़के के अलावा एक महिला अचांग चेडा को भी गोलियां लगीं। डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई।
– जिस महिला को गोलियां लगी हैं। उसे हेलिकॉप्टर से गुवाहाटी लाया गया। यहां के एक हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है।
– पोस्टमॉर्टम के बाद डीएसपी की बॉडी उनके गांव रवाना कर दी गई। सरकार ने इस मामले की जांच के लिए हाईलेवल कमेटी बनाई है।