नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दुनिया के उन महत्वपूर्ण नेताओं में शामिल हो गए जिनकी मोम की प्रतिमा मैडम तुसाद के सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक के संग्रहालय में लगी हैं।
मोदी :65: की मोम की प्रतिमा को सोमवार को उनके सात, रेसकोर्स रोड आवास पर दिखाया गया था। वह प्रतिमा लंदन में मैडम तुसाद के मुख्यालय में लगेगी और लोग इसे 28 अप्रैल को देख सकेंगे।
प्रतिमा में मोदी को हाथ जोड़कर ‘नमस्ते करते दिखाया गया है जो उजला कुर्ता और क्रीम रंग की जैकेट में हैं।
मैडम तुसाद की तरफ से लगाए गए एक वीडियो में मोदी कह रहे हैं, ”मैं क्या कह सकता हूं? जहां तक कला की बात है तो मैडम तुसाद की टीम जो करती है वह अद्भुत है। भगवान ब्रह्मा जो करते हैं वही सामान्यत: कलाकार करते हैं। आज मुझे लोगों के मुख्य सेवक के तौर पर अपनी मोम की प्रतिमा से मिलने का अवसर मिला।ÓÓ