UP में बड़ा फेरबदल : मृत्युंजय बने CM योगी के सचिव, 20 IAS के हुए Transfer

0
1638

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मृत्युंजय कुमार नारायण को CM योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया है, इसके अलावा 20 आईएएस अफसरों के Transfer भी किये गए हैं। सूचना एवं पर्यटन विभाग तथा धर्मार्थ कार्य विभाग के प्रमुख सचिव, पर्यटन महानिदेशक एवं यूपीडा और उपसा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा अपर स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली के पद पर तैनात रहे नवनीत कुमार सहगल को हटाकर फिलहाल कोई तैनाती नहीं दी गई है, उनके सभी पदों का जिम्मा अवनीश कुमार अवस्थी को दिया गया है।
अखिलेश के करीबी हुए किनारे…

20 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले:

  • उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को तकरीबन एक महीना होने वाला है।
  • जिसके चलते अब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन में कई प्रकार के फेरबदल किये हैं।
  • इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को सूबे में 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।
  • गौरतलब है कि, योगी सरकार में पहले आईएएस अधिकारीयों के ट्रान्सफर हुए हैं।

इनके हुए तबादले:

  • यूपी में जिन 20 आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं उनके नाम निम्न हैं:
  • डिम्पल वर्मा, अनीता सिंह, नवनीत सहगल प्रमुख सचिव सूचना हटाए गए
  • गुरदीप सिंह, रमा रमण, दीपक अग्रवाल भी हटाए गए
  • अमित घोष को यूपीएसआईडीसी के पद से हटाया गया
  • जीडीए वीसी विजय कुमार भी हटाए गए
  • मृत्युंजय नारायण को सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है
  • अवनीश अवस्थी को प्रमुख सचिव सूचना बनाया गया है
  • राज प्रताप सिंह को प्रमुख सचिव खनन बनाया गया है
  • इसके साथ ही रणवीर प्रसाद एमडीयूपी एसआईडीसी के प्रमुख सचिव बनाये गए हैं

रमा रमण को नहीं दी गई कोई तैनाती
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास तथा एनआरआई विभाग के प्रमुख सचिव तथा नोएडा के अध्यक्ष रमा रमण को भी हटाकर फिलहाल कोई तैनाती नहीं दी गई है, मेरठ के मण्डलायुक्त आलोक सिन्हा का तबादला करते हुए उन्हें रमण की सभी जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं।


अनीता सिंह व डॉक्टर हरिओम को फिलहाल नहीं मिली तैनाती
पिछली सरकारों में ताकतवर अधिकारी रहीं अनीता सिंह को नागरिक उड्डयन एवं राज्य संपत्ति विभाग के प्रमुख सचिव पद से जबकि डॉक्टर हरिओम को संस्कृति सचिव पद से हटाकर फिलहाल कोई तैनाती नहीं दी गयी है.

भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर गुरदीप सिंह को हटाकर प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। राजस्व परिषद के सदस्य राज प्रताप सिंह को गुरदीप का प्रभार सौंपा गया है, वह राजस्व परिषद के सदस्य का जिम्मा अतिरिक्त प्रभार के रूप में उठाएंगे।

हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग आयुक्त एवं केस्को के प्रबंध निदेशक रणवीर प्रसाद को वर्तमान पद के साथ उत्तर प्रदेश राज्य उद्योग विकास निगम एवं उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के प्रबन्ध निदेशक तथा उद्योग आयुक्त एवं निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

आबकारी आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। इसके अलावा वह नागरिक उड्डयन एवं राज्य संपत्ति विभाग के सचिव, संस्कृति विभाग के निदेशक तथा आबकारी आयुक्त का कामकाज अतिरिक्त प्रभार के रुप में संभालेंगे।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव आमोद कुमार और आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के सचिव पंधारी यादव को राजस्व परिषद इलाहाबाद का सदस्य (न्यायिक) नियुक्त किया गया है।

नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपक अग्रवाल तथा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव को हटाकर फिलहाल कोई तैनाती नहीं दी गई है।

उत्तर प्रदेश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
निवेश आयुक्त अमित मोहन प्रसाद को वर्तमान पद के साथ नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here