नई दिल्ली. पीएम मोदी ने 500 और 1000 रुपए के नए नोट 9 नवंबर से बंद कर दिए हैं। सरकार 500 और 2000 रुपए के नए नोट लेकर लाने वाली है। पीएम मोदी की ओर से ब्लैकमनी पर की गई इस ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ से लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। मसलन उनके पास अकाउंट नहीं हैं, तो क्या वह अपने रिश्तेदार या दोस्त के अकाउंट से नोट एक्सचेंज कर सकेंगे या कोई विदेश में है तो वह क्या करे? आरबीआई की तरफ से इन तमाम मुद्दों को स्पष्ट किया गया है। आइए जानते हैं आपसे जुड़े ऐसे सवालों के जवाब…
1. यह स्कीम क्यों आई?
फेक करंसी की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोट बंद किए। फेक करंसी भी असली नोटों की तरह थी। हालांकि, असली नोटों के सिक्युरिटी फीचर कॉपी नहीं हो पाए थे। फेक करंसी का इस्तेमाल एंटी-नेशनल और इलीगल एक्टिविटीज में हो रहा था। ऊंची वैल्यू वाली करेंसी का इस्तेमाल आतंकवादी और ब्लैकमनी रखने वाले कर रहे थे।
2. यह स्कीम क्या है?
सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोट की लीगल वैधता समाप्त कर दी है। इसके बाद से ओल्ड हाई डिनोमिनेशन (ओएचडी) नेाट का इस्तेमाल किसी भी तरह के ट्रांजैक्शन के लिए नहीं किया जा सकेगा। ओएचडी नोट को रिजर्व बैंक के 19 ऑफिेसेस, बैंक ब्रांचेज और हेड पोस्ट ऑफिस या सब पोस्ट ऑफिस में बदले जा सकेंगे।
3. आपको कितनी वैल्यू मिलेगी?
30 दिसंबर 2016 तक 500 और 1000 रुपए के नोट बदले जा सकेंगे और नोट की पूरी वैल्यू मिलेगी।
4. क्या सभी रकम कैश में ले सकते हैं?
नहीं। आप अपने पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट के बदले एक व्यक्ति 4000 रुपए तक ही कैश ले सकेगा। इससे अधिक की रकम बैंक अकाउंट में क्रेडिट की जाएगी।
5. कैश में सरेंडर करने के बावजूद पर पूरी रकम कैश में क्यों नहीं मिल सकती है?
ओल्ड हाई डिनोमिनेशन (ओएचडी) नोट के विद्ड्रॉल की स्कीम में यह सुविधा नहीं है।
6. 4000 रुपए कैश क्या जरूरतों के लिए पर्याप्त हैं, क्या करना चाहिए?
बैंक अकाउंट में रखे बैलेंस का इस्तेमाल चेक, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट, आईएमपीएस,क्रेडिट/डेबिट कार्ड आदि के लिए अपनी जरूरतों के लिए पेमेंट कर सकते है।
7. यदि मेरे पास कोई बैंक अकाउंट नहीं है?
आप बैंक में हमेशा अकाउंट खुलवा सकते हैं। केवाईसी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट जमा कर बैंक में आप अकाउंट खुलवा सकते हैं।
8. यदि केवल जनधन योजना का अकाउंट है तो क्या होगा?
जनधन योजना वाले अकाउंट होल्ड में तय सीमा के तहत करेंसी एक्सचेंज फैसेलिटी का लाभ ले सकते हैं।
9. कहां नोट एक्सचेंज कर सकेंगे?
नोट बदलने की सुविधा रिजर्व बैंक के ऑफिसेस, कॉमर्शियल बैंकों/आरआरबीएस/यूसीबी/स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक या किसी पोस्ट ऑफिस या सब-पोस्ट ऑफिस की ब्रांचेज में उपलब्ध है।
10. बैंक अकाउंट होल्डर को क्या अपने ब्रांच में ही जाना होगा?
4000 रुपए तक का कैश आप किसी भी बैंक की ब्रांच में वैलिड आईडी प्रूफ के साथ बदल सकते हैं। 4000 से अधिक एक्सचेंज के लिए आपको केवल अपने बैंक अकाउंट में ही जमा करना होगा। आप अपने बैंक की किसी भी ब्रांच पैसे जमा करा सकते हैं। यदि आप दूसरे बैंक की ब्रांच में जाएंगे तो वहां 4000 रुपए से ज्यादा के इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के लिए आपको बैंक अकाउंट डिटेल के साथ वैलिड आईडी प्रुफ देना होगा।
11. मेरे पास कोई अकाउंट नहीं है लेकिन रिश्तेदार या दोस्त के पास है। क्या उनके अकाउंट से नोट एक्सचेंज कर सकेंगे?
हां। यदि अकाउंट होल्डर रिश्तेदार या दोस्त है तो वह उसकी लिखित परमिशन के बाद उसके अकाउंट से नोट एक्सचेंज कर सकेंगे। एक्सचेंज के दौरान आपको अकाउंट होल्डर की परमिशन का प्रमाण और आपको वैलिड आईडी प्रूफ देना होगा।
12. क्या बैंक पर्सनली जाना होगा या किसी रिप्रजेंटेटिव के लिए नोट भेज सकता हूं?
पर्सनल ही बैंक जाने को तरजीह दें। यदि आपके लिए बैंक ब्रांच जाना मुमकिन नहीं हो तो लिखित मेन्डेट के साथ अपने परिप्रजेंटेटिव को भेज सकते हैं। रिप्रजेंटेटिव को अथॉरिटी लेटर के साथ नोट बदलने या जमा कराने के दौरान अपना वैलिड आईडी प्रुफ देना होगा।
13. क्या ATM से पैसे निकाल सकता हूं?
एटीएम के दोबारा से शुरू होने में अभी कुछ समय लग सकता है। एक बार एटीएम में काम करना शुरू कर दिया तो 18 नवंबर 2016 आप 2000 रुपए तक निकाल सकते हैं। 19 नवंबर2016 से प्रति कार्ड विद्ड्रॉल लिमिट 4000 रुपए हो जाएगी।
14. क्या चेक के बदले कैश निकाल सकते हैं?
हां। आप विद्ड्रॉल स्पिल या चेक से कैश निकाल सकते हैं। इसकी लिमिट प्रतिदिन 10,000रुपए होगी। जबकि, एक सप्ताह में 20,000 रुपए की लिमिट (इसमें एटीएम विद्ड्रॉल भी शामिल है) होगी। यह 24 नवंबर 2016 तक के लिए होगा।
15. क्या एटीएम, कैश डिपॉजिट मशनी या कैश रिसाक्लर में निकाले गए नोट जमा करा सकते हैं?
हां। ओएचडी नोट को कैशन डिपॉजिट मशीन, कैशन रिसाक्लर्स में जमा करा सकते हैं।
16. क्या इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन (एनईएफटी/आरटीजीएस/आईएमपीएस/इंटरनेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग आदि) का इस्तेमाल कर सकते हैं?
हां। आप सभी इलेक्ट्रॉनिक मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
17. कब तक एक्सचेंज किए जा सकेंगे नोट?
यह स्कीम 30 दिसंबर 2016 तक खुली रहेगी। यानी अगले 50 दिन तक आप 500 और 1000रुपए के पुराने नोट बदल सकते हैं।
18. अभी मैं भारत में नहीं हूं तो मुझे क्या करना चाहिए?
आपके पास 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट भारत में हैं, तो यहां किसी अपने रिप्रजेंटेटिव को लिखित मेन्डेट कर अपने बैंक अकाउंट में जमा करा सकते हैं। आपके रिप्रजेंटेटिव को आपके अधिकृत लेटर के साथ अपना वैलिड आईडी प्रुफ दिखाना होगा। वैलिड आईडी प्रुफ के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, एनआरईजीए कार्ड, पैन कार्ड, केंद्र सरकार द्वारा जारी आईडेंडिटी कार्ड और सरकारी कपनियों द्वारा स्टॉफ को जारी कार्ड शामिल हैं।