Home जन इंडिया ‘रुस्तम’ पर भारी पड़ रही ‘मोहनजोदड़ो’, समीक्षा से खुश हैं ऋतिक

‘रुस्तम’ पर भारी पड़ रही ‘मोहनजोदड़ो’, समीक्षा से खुश हैं ऋतिक

0
640
 
फिल्म क्रिटिक्सि और अन्य फिल्म समीक्षाओं से ऐसा लग रहा है कि आशुतोष गोवारिकर की मोहनजोदड़ो ने रुस्तम पर हल्की सी बढ़त बनाती दिख रही है.
इन समीक्षाओं पर ऋतिक रोशन ने बताया, “मैं मोहनजोदड़ो को मिल रहे इन सकारात्मक समीक्षाओं से खुश हूं. यह काफी प्रोत्साहक है कि हमें उम्मीद से बेहतर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.अभिनेता ऋतिक रोशन ‘मोहनजोदड़ो’ को मिली सकारात्मक समीक्षा से काफी खुश और उत्साहित हैं. ऋतिक ने कहा, “मैं ‘मोहनजोदड़ो’ को मिली सकारात्मक समीक्षा से खुश हूं. उम्मीदों से बेहतर समीक्षा प्राप्त करना उत्साहजनक है.”

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म के साथ पूजा हेगड़े अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं. यह सिद्धार्थ रॉय कपूर और सुनीता गोवारीकर द्वारा निर्मित है.

यह फिल्म सिंधु घाटी सभ्यता युगीन प्राचीन शहर मोहन जोदड़ो की पृष्ठभूमि पर आधारित साहस और प्रेम की कहानी है. यह फिल्म अक्षय कुमार अभिनीत ‘रुस्तम’ के साथ शुक्रवार को रिलीज हुई.

फराह खान ने ‘मोहनजोदड़ो’ में ऋतिक को सराहा

फिल्मकार फराह खान ने फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ में अभिनेता ऋतिक रोशन के अभिनय की प्रशंसा की. उनके काम को शुद्ध और गंभीर करार देते हुए फराह ने ट्विटर पर लिखा, “ऋतिक जब आप गंभीरता से प्रस्तुति देते हैं तो यह लोगों के दिलों को एहसास कराता है. ‘मोहनजोदड़ो’ में आप काफी पसंद आए.” उल्लेखनीय है कि 2008 में फिल्म ‘जोधा अकबर’ के बाद ऋतिक गोवारीकर के साथ दूसरी बार काम कर रहे हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here