अहमदाबाद। नरेंद्र मोदी की मां 97 वर्षीय हीराबा मंगलवार को करंसी बदलवाने के लिए खुद चलकर गांधीनगर के एक बैंक पहुंची। उनके पास 500-500 के 9 नोट (4500 रु.) थे। बैंक में उन्होंने बाकायदा फॉर्म भरा। बता दें कि मोदी ने 8 नवंबर को 500-1000 के नोट बंद किए जाने का एलान किया था।
हीराबा ने बदलवाए साढ़े चार हजार रुपये
– हीराबा गांधीनगर की ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की में करंसी बदलवाने के लिए पहुंची।
– उनके साथ छोटे बेटे और नरेंद्र मोदी के भाई पंकज भी थे। हालांकि बैंक में हीराबा का अकाउंट नहीं है, लेकिन बैंक में पंकज का अकाउंट है।
– हीराबा के इस कदम को इन्सपिरेशन देने वाला माना जा रहा है।
– उन्होंने सीनियर सिटिजन वाली लाइन में पैसे जमा कराए।