Home जन इंडिया MCD चुनाव में BJP की लगातार तीसरी जीत, केजरीवाल ‘फ्लॉप और माकन...

MCD चुनाव में BJP की लगातार तीसरी जीत, केजरीवाल ‘फ्लॉप और माकन ‘आउट’,देखें जीते प्रत्याशियों की सूची

0
702

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा ने हैट्रिक लगा दी है. भाजपा ने नगर निगम चुनाव में 181 वार्ड में जीत के साथ प्रचंड विजय हासिल की.  2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में 67 सीटों के साथ रिकॉर्ड जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी आम आदमी पार्टी 48 वार्ड के साथ दूसरे और कांग्रेस 30 के साथ तीसरे स्थान पर है. मतगणना सुबह 8.00 बजे शुरू हई थी. शुरुआती रुझान से ही भाजपा ने जो बढ़त बनाई वह लगातार बरकरार रही.

पार्टी 2017 में सीटें 2012 में सीटें कितना नफा-नुकसान?
BJP 181 138 +46
Cong 30 78 -48
AAP 48
Others 11 56 -45
*तीनों एमसीडी की 272 सीटें हैं। लेकिन 270 पर वोटिंग हुई थी।

दिल्ली नगर निगम चुनावों की सभी 270 सीटों का रिजल्ट घोषित हो गया है। इसमें बीजेपी को 181, आम आदमी पार्टी को 48, कांग्रेस को 30 और अन्य को 11 सीटों पर जीत मिली है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम की 63 सीटों में से 47 पर बीजेपी, 11 पर आम आदमी पार्टी, 3 पर कांग्रेस और 2 सीटों पर अन्य की जीत हुई है। उत्तरी दिल्ली की 103 सीटों में से 64 पर बीजेपी, 21 पर आम आदमी पार्टी, 15 पर कांग्रेस और 3 सीटों पर अन्य की जीत हुई है। दक्षिणी दिल्ली की 104 सीटों में से 70 पर बीजेपी, 16 पर आम आदमी पार्टी, 12 पर कांग्रेस और 6 सीटों पर अन्य की जीत हुई है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह मोदी सरकार के काम की जीत है।

दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा को मिली भारी जीत पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष व लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह जीत हम सुकमा के शहीदों को समर्पित करते हैं. दिल्ली की जीत पीएम मोदी की नीतियों की जीत है. पीएम मोदी के कदम ही हमारी जीत के कारण बने हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार एमसीडी को अपना सहयोग देगी. हम दिल्ली की जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.

क्या बोले मनोज तिवारी…

  • केजरीवाल के पास 56 इंच की जीभ – मनोज तिवारी, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष
  • पहली बार कोई सीएम धमकी देते दिखा – मनोज तिवारी 
  • पानी-बिजली महंगी करने की धमकी दी – मनोज तिवारी
  • डेंगू-चिकनगुनिया को लेकर जनता को बददुआ दी – मनोज तिवारी 
  • केजरीवाल के पास 56 इंच की जीभ – मनोज तिवारी, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष
  • पहली बार कोई सीएम धमकी देते दिखा – मनोज तिवारी 
  • पानी-बिजली महंगी करने की धमकी दी – मनोज तिवारी
  • डेंगू-चिकनगुनिया को लेकर जनता को बददुआ दी – मनोज तिवारी 
  • केजरीवाल के पास 56 इंच की जीभ – मनोज तिवारी, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष
  • पहली बार कोई सीएम धमकी देते दिखा – मनोज तिवारी 
  • पानी-बिजली महंगी करने की धमकी दी – मनोज तिवारी
  • डेंगू-चिकनगुनिया को लेकर जनता को बददुआ दी – मनोज तिवारी 

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम- 104 सीटें

  • – भाजपा के खाते में अब तक 64 सीटें  
  • – आप के खाते में अब तक 15 सीटें 
  • – कांग्रेस के खाते में अब तक 12 सीटें
  • – अन्य दलों के खाते में अब तक 6 सीटें

उत्तरी दिल्ली नगर निगम- 103 सीटें

  • – भाजपा के खाते में अब तक 60 सीटें
  • – आप के खाते में अब तक 19 सीटें 
  • – कांग्रेस के खाते में अब तक 15 सीटें
  • – अन्य दलों के खाते में अब तक 1 सीट

पूर्वी दिल्ली नगर निगम- 63 सीटें

  • – भाजपा को 49 सीटों पर मिली जीत
  • – आप को 9 सीटों पर मिली जीत
  • – कांग्रेस को 3 सीटों पर मिली जीत
  • – बसपा को 2 सीटों पर मिली जीत
जीतने वाले उम्मीदवारों के नाम की सूची
वार्ड का नाम उम्मीदवार का नाम पार्टी स्टेटस
निमरी कालोनी नीतू आप लीड
मुकुंदपुर अजय कुमार आप लीड
बंकेर राम नारायण आप लीड
रोहिणी-ई सरोज बाला जैन बीजेपी जीत
राजेंद्र नगर परमजीत सिंह राणा बीजेपी जीत
इंदर पुरी सुनीता कौशिक बीजेपी जीत
नरैना छैल बिहारी गौस्वामी बीजेपी जीत
राम नगर कांता बीजेपी जीत
करोल बाग राजेश कुमार बीजेपी जीत
पहाड़ गंज बबीता भरीजा बीजेपी जीत
सिविल लाईन अवतार सिंह बीजेपी जीत
चांदनी चौक रवींद्र कुमार बीजेपी जीत
अशोक विहार योगेश कुमार बीजेपी लीड
नरेला सविता बीजेपी जीत
बख्तावरपुर सुनीत चौहान बीजेपी जीत
अलीपुर निशा मान बीजेपी जीत
बलजीत नगर सुनीता गौबा बीजेपी जीत
जीटीबी नगर राजा इकबार सिंह बीजेपी लीड
मुखर्जी नगर पूजा मदान बीजेपी जीत
सुल्तानपुरी-A संजीव कुमार आप लीड
रोहिणी-I रीतू गोयल बीजेपी लीड
सुल्तानपुरी-B सोहन पाल बीजेपी जीत
मल्कागंज गुड्डी देवी कांग्रेस जीत
समयपुर बादली नीशा यादव कांग्रेस जीत
लक्ष्मी पार्क मंदीप शौकीन कांग्रेस जीत
शकुर पुर अशोक कुमार आप ली़ड
जहांगीर पुरी पूनम कांग्रेस जीत
आनंद पर्बत प्रेरणा सिंह कांग्रेस जीत
सरूप नगर सुदेश कांग्रेस जीत
बवाना ब्रह्म प्रकाश बीजेपी जीत
झरोदा रेखा सिन्हा बीजेपी जीत
कादीपुर उर्मिला राणा बीजेपी जीत
किरारी सुलेमान नगर उर्मिला चौधरी बीजेपी जीत
अमन विहार रविंद्र भारद्वाज आप लीड
प्रेम नगर सुरजीत सिंह आप लीड
हैदरपुर सुजीत ठाकुर बीजेपी जीत
शालीमार बाग-North रेणु जाजु बीजेपी जीत
बुराड़ी अनील कुमार त्यागी बीजेपी जीत
रमेश नगर वीणा विरमानी बीजेपी जीत
पीरा गढ़ी विनय रावत बीजेपी लीड
उबारकर पुर दबास पूनम पाराशर झा बीजेपी जीत
पीतमपुरा अंजु जैन बीजेपी लीड
करमपुरा सुनीता बीजेपी जीत
रानी बाग वंदना जेटली बीजेपी जीत
रोहिणी-F प्रीती अग्रवाल बीजेपी जीत
निहाल विहार शिवांगी पांडे बीजेपी जीत
सदर बाजार जय प्रकाश बीजेपी जीत
रोहिणी-A विनोद महेंद्रु बीजेपी जीत
नांगलोई जाट मोहित कुमार बीजेपी जीत
तीमारपुर अमरलता सांगवान कांग्रेस जीत
मंगोलपुरी-B राजेंदर कांग्रेस जीत
मंगोलपुरी-C श्रीमति राज कांग्रेस जीत
जामा मस्जिद सुल्तान आबाद कांग्रेस जीत
देवनगर सुशीला खोलवाल कांग्रेस जीत
राम पुरा राजीव आप लीड
वजीर पुर विकास गोयल आप लीड
मंगोलपुरी-A कृष्णा आप लीड
बेगमपुर रीना देवी आप लीड
सावन पार्क मंजू खंडेलवाल बीजेपी जीत
त्री नगर मंजू संजय शर्मा बीजेपी जीत
बौद्ध विहार गायत्री गर्ग बीजेपी जीत
निठारी सोनू चौधरी बीजेपी जीत
आदर्श नगर गरीमा गुप्ता बीजेपी जीत
धीरपुर नवीन कुमार त्यागी बीजेपी जीत
पश्चिम विहार विनीत वोहरा बीजेपी जीत
स्वामी शारदा नंद कालोनी विजय कुमार भगत बीजेपी जीत
भलस्वा सुरेंद्र सिंह बीजेपी जीत
रोहिणी-B कनिका जैन बीजेपी लीड
रोहिणी-H आलोक शर्मा बीजेपी जीत
मोती नगर विपीन मल्होत्रा बीजेपी जीत
शास्त्री नगर बबीता आप लीड
सरस्वती विहार नीरज कुमार बीजेपी लीड
शालीमार बाग-South तिलक राज कटारिया बीजेपी लीड
मंगोलपुरी-D राधा देवी आप
किशन गंज उषा शर्मा कांग्रेस जीत
सुल्तानपुरी-C बेबी आप ली़ड
विजय विहार मनीष चौधरी बीजेपी जीत
रिठाला अरुण कुमार शर्मा बीजेपी जीत
रानी खेड़ा बीजेपी जीत
रोहिणी-G चित्रा अग्रवाल बीजेपी लीड
दिल्ली गेट अली मोहम्मद इकबाल कांग्रेस जीत
पूठ खुर्द अंजु देवी बीजेपी जीत
बाजार सीता राम शामा परवीन आप लीड
निलोठी बबीना शौकीन आप लीड
मोडल टाऊन सीमा गुप्ता बीजेपी लीड
संगम पार्क रिंकू आप लीड
नंगल ठकरान पूनम निर्दलीय जीत
नांगलोई हेमलता निर्दलीय जीत
रोहिणी-D आनंद सिंह बीजेपी जीत
कंझावाला पूनम डाबस बीजेपी जीत
कमला नगर जोगी राम जैन बीजेपी जीत
रोहिणी-C राकेश बीजेपी जीत
वेस्ट पटेल नगर आदेश कुमार गुप्ता बीजेपी जीत
होलांबी खुर्द शीला रानी बीजेपी जीत
मुंडका गजेंद्र बीजेपी जीत
कमलापुर कस्तुरबा बीजेपी जीत
संत नगर कल्पना झा बीजेपी जीत
रंजीत नगर तेज राम बीजेपी जीत
कोहट एंक्लेव मीना मल्होत्रा आप जीत
कुरेशी नगर शाहीन आप लीड
बल्लीमारन मोहम्मद शाकिद आप लीड
ईस्ट पटेल नगर मनोज कुमार आप लीड
अजमेरी गेट राकेश कुमार आप लीड
सराय पीपल ठाला

अमित शाह ने कहा…
दिल्ली के परिणाम ने बीजेपी के विजय रथ को आगे बढ़ाया है। एमसीडी चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी ने जनता का शुक्रिया अदा किया। कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

माकन के बाद दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पी सी चाको ने भी इस्तीफे की पेशकश की है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (AICC) के महासचिव गुरुदास कामत ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी में भी भारी उथल-पुथल की खबर है। पार्टी संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत तमाम नेता इस हार के लिए ईवीएम में छेड़छाड़ को जिम्मेदार मान रहे हैं। इस बीच आप विधायक अलका लांबा ने भी इस्तीफे की पेशकश की है। मालवीय नगर से आप विधायक सोमनाथ भारती ने भी इस्तीफे की पेशकश की है।

अरविंद केजरीवाल के बड़े शुभचिंतक रहे अन्ना हजारे ने उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए कहा है कि ईवीएम ने नहीं, कथनी-करनी के फर्क ने आप को हराया है। उन्होंने कहा कि लोग समझ चुके हैं क‍ि इनके द‍िमाग में सेवा नहीं सत्ता है। केजरीवाल के पूर्व सहयोगी मयंक गांधी ने भी एक खत लिखकर अरविंद केजरीवाल की नीतियों की आलोचना की है। MCD चुनाव के लिए 23 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। इसमें कुल 272 में से 270 वार्ड में वोटिंग हुई थी। जिन दो वार्ड पर फिलहाल वोटिंग नहीं हुआ है उसमें सराय पीपल थाला और मौजपुर शामिल है। दोनों सीटों पर अगले महीने चुनाव होगा।

23 अप्रैल 2012 53.58 प्रतिशत  हुआ था मतदान
इससे पहले राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर लिये जाने की जानकारी देते हुए बताया कि तय कार्ययोजना के मुताबिक मतगणना सुबह 8.00 बजे शुरू हो जायेगी. सीलबंद ईवीएम मतगणना स्थलों पर पहुंचा दी गई हैं. इसके लिए 35 मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं. एमसीडी में 272 सीटें हैं लेकिन दो जगहों पर उम्मीदवारों के निधन के चलते 270 सीटों पर चुनाव हुए थे.

रविवार (23 अप्रैल) को 53.58 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि साल 2012 के चुनाव में हुए मतदान से थोड़ा ज्यादा है. चुनाव के तीनों प्रमुख दावेदार भाजपा, आप और कांग्रेस, अपने पक्ष में चुनाव परिणाम आने का दावा कर रहे हैं. इस बीच मतदान के बाद हुए एक्जिट पोल में चुनाव परिणाम में भाजपा को अप्रत्याशित जीत मिलने की संभावना जतायी गई है.

जानकारों की राय में निगम चुनाव का परिणाम दिल्ली के सियासी भविष्य को तय करने वाला साबित होगा. एक तरफ दो साल पहले हुये विधानसभा चुनाव में 67 सीट जीतने वाली आप के लिये निगम चुनाव परिणाम पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के जनाधार की मजबूती को तय करेगा, वहीं कांग्रेस और भाजपा के लिये चुनाव का परिणाम दिल्ली में खोई जमीन वापस पाने का पैमाना बनेगा.

हालांकि मतदान से महज दस दिन पहले 13 अप्रैल को राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव परिणाम में आप की करारी हार केजरीवाल कैंप के लिये चिंता बढ़ाने वाली साबित हुई जबकि भाजपा अपनी जीत और कांग्रेस अपने मत प्रतिशत में 23 प्रतिशत इजाफे से काफी उत्साहित है. यह बात दीगर है कि केजरीवाल ने उपचुनाव परिणाम को निगम चुनाव का ट्रेलर मानने से इंकार कर दिया। साथ ही वह निगम चुनाव के एक्जिट पोल के परिणाम सही साबित होने पर ईवीएम के खिलाफ आंदोलन तक शुरू करने की चेतावनी भी दे चुके हैं.
दिल्ली के 1.32 करोड़ मतदाताओं में से 7139994 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया
दिल्ली के 1.32 करोड़ मतदाताओं में से 7139994 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसमें सर्वाधिक मतदान दक्षिणी दिल्ली में रहा. इस क्षेत्र के 2687685 मतदाताओं ने वोट डाला जबकि उत्तरी दिल्ली निगम में 2680011 और पूर्वी निगम में 1772298 मतदाताओं ने मतदान किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here