मुक्केबाज मनोज कुमार ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया

0
604

बाकू /अजरबेजान । राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदकधारी मनोज कुमार :64 किग्रा: आज यहां एआईबीए विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के दूसरे मुक्केबाज बन गए।  मनोज ने ताजिकिस्तान के राखिमोव शवकात्जोन को क्वार्टरफाइनल में 3 . 0 से पराजित किया। अब वह कल होने वाले सेमीफाइनल में ब्रिटेन के यूरोपीय चैम्पियन पैट मैकोरमैक से भिड़ेंगे जिन्होंने क्वार्टरफाइनल में फ्रांस के एमजीले हसन को शिकस्त दी थी।  मनोज ने कहा, ”भारतीय मुक्केबाजी के हालात जिस तरह के हैं, उसे देखते हुए मैं राहत महसूस कर रहा हूं कि मैंने रियो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टीम पर काफी दबाव था और मुझे खुशी है कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया।  उन्होंने कहा, ”मैं कोचों, खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय कोचिंग स्टाफ, भारतीय खेल प्राधिकरण और अपने निजी कोच व बड़े भाई राजेश का शुक्रिया अदा करता हूं। उनके प्रयासों ने मुझे यहां तक पहुंचने में मदद की।  राष्ट्रीय कोच गुरबक्श सिंह संधू ने आज के मनोज के प्रदर्शन को दबदबे भरा करार किया। संधू ने कहा, ”मनोज ने सभी तीनों राउंड में दबदबा बनाया और दिमाग से मुक्केबाजी करते हुए जीत दर्ज की तथा खेलों के लिए क्वालीफाई किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here