अस्पताल के ICU में लगी भीषण आग, अब तक 30 मरीजों की मौत, 50 जख्मी, पढ़े पूरी खबर…

0
607

भुवनेश्वर/नई दिल्ली. भुवनेश्वर में स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड एसयूएम हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। करीब 30 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। कई गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घटना के बाद 100 से ज्यादा मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया। घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से बात कर लोगों की मदद करने का निर्देश दिया।

 दम घुटने की वजह से हुई मौतें, बढ़ सकता है आकड़ा…

– बताया जा रहा है कि मौते दम घुटने की वजह से हुई। इस वक्त दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
– फायर ब्रिगेड की करीब 20 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है।

1. हॉस्पिटल में कहां आग लगी थी :

– हॉस्पिटल में आग लगाने की घटना शाम करीब 7.30 बजे की डायलिसिस वार्ड में है। हादसे के दौरान वहां 30 से ज्यादा मरीज मौजूद थे।

2. कैसे आग लगी :

–  हॉस्पिटल सूत्रों ने आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताया। लेकिन अभी आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।

3. किस तरह हुआ रेस्क्यू :

– पांच से ज्यादा फायरब्रिगेड के दस्ते मौके पर पहुंचे। ब्रोटो स्काईलिफ्ट के जरिए फायरब्रिगेड के कर्मचारी अस्पताल की छत पर गए और आग बुझाने का काम किया।
– हॉस्पिटल की खिड़कियां और दरवाजे तोड़ दिए गए। लोकल्स ने भी रेस्क्यू में हेल्प किया। चादर में लपेटकर लोगों को नीचे उतारा गया।
– कई तीमारदार अपने मरीजों को कंधे और बीएड समेत लेकर बाहर की ओर भागे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here