राजधानी लखनऊ में बारिश से मौसम सुहाना हुआ तो युवाओं ने खूब उठाया लुफ्त

0
624

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बुधवार को भीषण गर्मी के बाद शाम को मौसम ने करवट बदली तो मौसम सुहाना हो गया। अासमान में काले बादल के साथ तेज बारिश शुरू हुई तो लोग इसका लुफ्त उठाने घरों से बाहर निकल पड़े। युवाओं ने बारिश की बौछारों ने मौसम का जमकर लुत्‍फ उठाया, बारिश में ज्यादातर लड़कियां सड़कों और स्कूटी पर फर्राटे भारती नजर आईं।

पिछले दो दिनों से हो रही भयंकर गर्मी से राजधानी के लोग बेहाल रहे। मौसम के तेवरों ने शहरियों को उमस भरी चिपचिपी गर्मी में बेहाल करके रखा था। मंगलवार को दिन का अधिकतम पारा सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 40.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम पारा सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 29.3 डिग्री दर्ज किया गया था।
बुधवार सुबह से बादलों की लुका-छिपी होती रही। दोपहर में पहले चटख हुई धूप ने गर्मी से परेशान किया। लेक‌िन शाम को अचानक घ‌िरे काले बादलों के बीच हुयी तेज बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। बूंदाबांदी के बाद लखनऊ के कई इलाकों में बार‌िश ने लोगों को राहत दी वहीं, हवा के झोंको ने लोगों को सुकून दिलाया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बदलते विंड पैटर्न के चलते उमस भरी गर्मी हो रही है। बुधवार शाम हुई हल्की बार‌िश और ठंडी हवाओंं से मौसम खुशनुमा हो गया। इस बारिश में राजधानी की सड़कों पर लड़कियां और युवा खूब मस्ती करते नजर आये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here