लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती पहली बार बाबा साहेब अम्बेडकर के जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगी। बता दें कि चुनाव को देखते हुए मायावती जन्मदिवस के बहाने कार्यकर्त्ताओं में चुनाव के लिए जोश भरेंगी। आशंका जताई जा रही है कि मायावती बुधवार को कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव को बिगुल फूंकेंगी।
जानकारी के अनुसार पिछली बार कांशीराम की 82वीं जयंती पर मायावती के शामिल न होने से कार्यकर्त्ता बहुत निराश दिखे थे। इस बार मायावती अपने कार्यकर्त्ताओं को नाराज नहीं देखना चाहती हैं। इसलिए मायावती डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ ही कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करेंगी।
बता दें कि बसपा बाबा साहेब अम्बेडकर के जन्मदिवस 14 अप्रैल और पुण्य तिथि 6 दिसम्बर को हर साल आयोजन करती है। लेकिन इधर एक साल से उत्तर प्रदेश में मौजूद 20 फीसदी दलित वोटों में अन्य पार्टियों द्वारा सेंध लगाने के प्रयास पर मायावती ने शक्ति प्रदर्शन से जवाब देने का फैसला लिया है।
वहीं दूसरी तरफ डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के बाद मायावती पार्टी के सभी कोऑर्डिनेटर्स व विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक कर प्रत्याशियों व क्षेत्र के हालात पर समीक्षा करेंगी। अभी तक यह बैठक हर महीने के 10 तारीख को होती थी, लेकिन इस बार इन्हें 14 को बैठक के लिए बुलाया गया है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती हैं।