अब एटीएम कार्ड से कीजिए घरेलू गैस का भुगतान, जानें कैसे करें ?

0
599

लखनऊ। रसोई गैस के लिए गोदामों पर लंबी लाइन अब नहीं लगानी पड़ेगी। एटीएम कार्ड से गैस मिलने लगी है जबकि घर पर होम डिलीवरी के लिए आए हॉकर को निश्चित धनराशि का कार्ड से भुगतान हो रहा है। ऐसे में जहां खुले पैसे की चिकचिक से छुटकारा मिलेगा, वहीं उपभोक्ता भी राहत की सांस ले रहे हैं। हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से मेरठ में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई योजना अब धरातल पर आ गई है।

जिला अधिकारी ने गोदाम से गैस वितरण न करने के आदेश दिए हैं। जरूरत पर घोषित छूट देकर उपभोक्ता को अपरिहार्य स्थिति में सिलेंडर दिया जा सकता है। लेकिन बुकिंग के बाद गैस आपूर्ति में देरी की शिकायतें लगातार पहुंच रही थीं। इस पर पेट्रोलियम मंत्रालय ने पारदर्शिता बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

जनपद में इंडेन, भारत और एचपी की 44 एजेंसियां हैं। इनसे करीब छह लाख उपभोक्ताओं को आपूर्ति होती है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने मेरठ में ‘ईजी गैस कार्ड’ से गैस आपूर्ति की योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरु की थी। इसे अब जमीनी स्तर पर लागू कर दिया गया है।
मोहन गैस एजेंसी के प्रबंधक लोकेश ठाकुर ने बताया कि उपभोक्ता का एटीएम नुमा कार्ड महज 20 रुपए के शुल्क में बनाया जा रहा है। इसमें उपभोक्ता का आधार कार्ड व बैंक एकाउंट की सभी डिटेल होगी।

एंड्रायड फोन से लिंक होगी डिवाइस
गैस आपूर्ति के लिए जहां उपभोक्ताओं के ईजी गैस कार्ड बनाए गए हैं तो वहीं हॉकरों को डिवाइस दी गयी है। यह डिवाइस हॉकर के एंड्रायड फोन से कनेक्ट की जा सकेगी। कंपनी की ओर से बनाए गए विशेष सॉफ्टवेयर में पूरा डाटा आ जाएगा।

डिलीवरी का भी पता चलेगा
कई बार उपभोक्ताओं के आरोप होते हैं कि उन्हें आपूर्ति नहीं दी गयी। नई व्यवस्था के बाद ऐसे मामलों का आसानी से पकड़ा जा सकेगा। हॉकर के मोबाइल को ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम सिस्टम जीपीएस से कनेक्ट किया गया है। ऐसे में हॉकर किस समय कहां था, आपूर्ति कब की। इस सबकी जानकारी मिल सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here