श्रीनगर. महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की पहली महिला सीएम बन गई हैं। राज्यपाल एनएन वोहरा उन्हें 13th सीएम के तौर पर शपथ दिलवाई। बीजेपी-पीडीपी की इस सरकार में 16 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्री हैं। बीजेपी विधायक दल के नेता डॉ. निर्मल सिंह डिप्टी सीएम बने। सेंट्रल मिनिस्टर वेंकैया नायडू और जितेंद्र सिंह चीफ गेस्ट।
– राजभवन में 11 बजे समारोह शुरू हुआ।
– शपथ समारोह में बीजेपी की ओर से सेंट्रल मिनिस्टर वेंकैया नायडू और जितेंद्र सिंह चीफ गेस्ट हैं।
– पीडीपी के मिनिस्टर के टीम वही है, जबकि बीजेपी ने एक बदलाव किया है।
– बीजेपी निर्दलीय पवन गुप्ता की जगह पार्टी के ही एमएलए को कैबिनेट में जगह दी है। इसके अलावा, तीन मंत्रियों के बदले जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।
– बाद में मंत्रियों के विभागों में फेरबदल भी किया जा सकता है।
– बता दें कि 7 जनवरी को पूर्व सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में गवर्नर रूल लगा दिया गया था। टॉप 20 महिलाओं को न्योता – ओथ सेरेमनी में 600 लोगों को इनविटेशन दिया गया है। इनमें शीर्ष पदों पर बैठीं 20 महिलाओं को भी बुलाया गया है।
– कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी, तमिलनाडु की सीएम जे. जयललिता, प.बंगाल से ममता बनर्जी समेत सभी महिला मुख्यमंत्रियों को न्योता दिया गया है।