लखनऊ विश्वविद्यालय में हुआ ‘यूरोप की पहचान’ विषय पर व्याख्यान

0
638

एस. पी. सिंह (वरिष्ठ संवाददाता)
लखनऊ। लविवि के राजनीति विज्ञान विभाग में गुरुवार को विभागाध्यक्ष प्रो. आशुतोष मिश्र ने अपने विभाग के सभी छात्रों को एकत्रित  कर लविवि के सेवानिवृत्त प्रो.प्रमोद कुमार  द्वारा यूरोप की पहचान विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।

यूरोपीय देशों के साथ प्राचीनतम समय से लेकर आज की वर्तमान राजनीतिक समस्याओं और अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक व्यवस्था पर विश्लेषणात्मक और दूरगामी विन्दुओं को गहनता से छात्रों के बीच परिचर्चा में रखा। राजनीति विज्ञान विभाग के शोध छात्र एसपी सिंह, सुमन स्वरूप व डा. रवि प्रताप सिंह के साथ अनेक शोध छात्रों व अन्य छात्र-छात्राओं ने भी परिचर्चा में भाग लिया। विभागाध्यक्ष प्रो. मिश्र राजनीति विज्ञान विभाग में छात्रों के शैक्षणिक उन्नयन के लिए अनेक देशों की राजनीतिक व्यवस्था के साथ-साथ वर्तमान यूरोपीय देशों के परिदृष्य पर राजनीति विश्लेषण कर जागरूक करते रहते हैं। परिचर्चा में प्रो. आशुतोष मिश्र, प्रो. कविराज, प्रो. कमल कुमार और प्रो. राजीव सरन ने भाग लिया।
प्रो.प्रमोद कुमार ने 10 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं, जो राष्टï्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने में कामयाब रहीं हैं, जिसमें महात्मा बिटरेड, काला पानी (हिंदी, पंजाबी और उडिय़ा) और 1789:फ्रांस की क्रांति काफी चर्चित और  में नेशनल बुक ट्रस्ट ने प्रकाशित कराईं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here