पटना : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से रविवार को आयोजित लोवर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी) की परीक्षा का पर्चा वाट्सएप पर लीक हो गया। परीक्षा से पहले ही कुछ परीक्षार्थियों को वाट्सएप पर प्रश्नों के उत्तर मिल गए थे। सुबह आठ बजे ही गिरोह के सदस्यों ने परीक्षार्थियों को वाट्सएप पर पहली पाली के उत्तर भेज दिए थे। इसके लिए गिरोह के सदस्यों ने एक परीक्षार्थी से 60 हजार से एक लाख रुपये तक का सौदा किया।
जिस तरह का कैंडिडेट उस तरह का रेट। पर्चा लीक की सूचना फैल जाने के बाद गिरोह के सदस्यों ने काफी चालाकी से काम लिया। दूसरी पाली का पर्चा लीक किया। कई केंद्रों पर वाट्सएप वाले उत्तर से परीक्षा देने की सूचना मिली है। कई परीक्षार्थियों ने बताया कि कुछ लड़के मोबाइल से उत्तर लिख रहे थे।
अब प्रश्न नहीं उत्तर कर रहे लीक: पर्चा लीक कराने वाले गिरोह भी अब काफी चालाकी से काम ले रहे हैं। प्रश्न लीक करने के बजाए सीधे उत्तर वाट्सएप पर लीक कर दे रहे हैं ताकि परीक्षार्थियों को कई परेशानी न हो। कई बार परीक्षार्थी प्रश्नों के सेट और सीरियल नंबर में उलझकर सबकुछ रहते सवाल हल नहीं कर पाते। सिर्फ उत्तर रहने से छात्रों को सहूलियत हो रही है, क्योंकि परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं। जहां संबंधित उत्तर मिलता है परीक्षार्थी उसे आसानी से टिक कर रहे हैं।