भारी मात्रा में शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

0
673

कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने बुधवार सुबह कौड़िया चौराहे पर एक पिकअप वाहन से 152 पेटी अवैध शराब जब्त कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। शराब की कीमत लगभग बारह लाख रुपए बताई गई।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि पुलिस बुधवार सुबह चार बजे कौड़िया चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन से अवैध शराब कोटद्वार के रास्ते बिक्री के लिए पाबौ लाई जा रही है। सूचना पर पुलिस ने सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी को रोका और उसकी तलाशी ली। वाहन से 152 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। शराब की कीमत 12 लाख रुपए आंकी जा रही है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वे लोग शराब को दिल्ली से पाबौ, उत्तराखंड में बेचने के लिए ले जा रहे थे।पुलिस ने शराब तस्कर टीपु सुल्तान पुत्र मंजूर आलम (23) निवासी – 268 जशोला गांव न्यू फ्रेन्डस कालोनी थाना सरिता बिहार, दक्षिण दिल्ली व राजकुमार पुत्र स्व. रामअंजोर (46)निवासी म0न0 एस-1047 मंगोलपुरी थाना राजपार्क नोर्थ वेस्ट दिल्ली बताया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल द्वारा 2500 रूपये ईनाम की घोषणा की गई। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनो युवकों को जेल भेज दिया व गाडी को सीज कर दिया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here