नई दिल्ली: 1500 रुपए वाले जियो फोन की प्री बुकिंग गुरुवार से शुरू हो चुकी है। जियो 4G फोन की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होते ही जियो की वेबसाइट का सर्वर डाउन हो गया था जो कि अब फिर से चलने लगी है, बताया जा रहा है कि वेबसाइट काफी धीमे चल रही है। इस फोन के लिए प्री बुकिंग के दौरान ग्राहको 500 रुपये देना होगा जबकि फोन डिलिवर होने पर 1,000 रुपये चुकाने होंगे। हालांकि 3 साल के बाद फोन अच्छी कंडीशन में वापस करने पर 1,500 रुपये कस्टमर्स को लौटाए जाएंगे।
फोन की बुकिंग जियो की साइट के अलावा माई जियो एप से भी की जा सकती है। कंपनी की पॉलिसी के मुताबिक फोन “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर दिया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने अगस्त के महीने से ही सब्सक्रिप्शन लेना शुरू कर दिया था।
ऐसे करें बुकः
बता दें कि जियो 4जी फोन की बुकिंग के लिए ग्राहकों को माय जियो ऐप और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट jio.com में से किसी एक पर जाना होगा। इसके अलावा यूजर्स अपने नजदीकी जियो के स्टोर पर जाकर भी फोन बुक करा सकते हैँ।
यहां से सीधे जियो फोन करें बुक
कहां से बना है Jio फोन ?
काफी लोग यह सोच रहे होंगे कि जियो फोन आखिरकार बना कहां है। क्या यह भारत में बना है या फिर किसी और जगह? एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जियो फोन ताइवान में निर्मित हुआ है। मीडिया रिपोर्ट में एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से जानकारी दी गई है कि फोन ताइवान में बना है। कंपनी का प्लान रोजाना एक लाख और एक हफ्ते में 40-50 लाख फोन डिलिवर करने का है।
खास बात ये है कि इस फोन के साथ 153 रुपये का प्लान भी दिया जाएगा जिसके तहत हर महीने अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग मिलेगी।
फोन के साथ प्लान भी
दरअसल रिलायंस जियो ने कहा है जो पहले प्री बुक करेगा उसे पहले Jio Phone मिलेगा। इसकी क्रम में कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस फोन की ज्यादा जानकारी लगाई है। खास बात ये है कि इस फोन के साथ 153 रुपये का प्लान भी दिया जाएगा जिसके तहत हर महीने अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग मिलेगी। 153 रुपये के प्लान के अलावा इनमें एक 53 रुपये का है जो हफ्ते भर के लिए है जबकि दूसरा 23 रुपये का है. इसकी वैलिडिटी दो दिन की है। दोनों ही प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग मिलेगी।
एक से ज्यादा फोन बुक करा सकते हैं उपभोक्ता
कंपनी के मुताबिक एक कस्टमर एक से ज्यादा फोन भी बुक कर सकता है, लेकिन इसके लिए अलग अलग मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा। Jio फोन की बुकिंग कई चैनलों द्वारा की जा रही है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट सहित My Jio ऐप और रिलायंस जियो के ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स के जरिए भी फोन की प्री बुकिंग कराई जा सकती है। ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से स्मार्टफोन में MyJio ऐप डाउनलोड करना है जहां जियो फोन प्री बुक करने का ऑप्शन मिलेगा। कस्टमर्स को अपना ऐड्रेस और पेमेंट डीटेल्स दर्ज करनी होंगी जिसे ई वॉलेट जैसे पेटीएम या जियो मनी से दे सकते हैं।