श्रीनगर : कश्मीर में आज भी अशांति बनी रही क्योंकि कुपवाड़ा जिले में आज प्रदर्शन के दौरान सेना के कैंप पर हमला करने वाले प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों की ओर से की गई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गए।
हंदवाड़ा में तीन व्यक्तियों की मौत के चौथे दिन आज कुपवाड़ा और उसके आसपास के इलाकों में प्रदर्शन हुआ। एक लड़की के साथ छेडखानी के आरोप के बाद मंगलवार को हंदवाड़ा में लोगों ने प्रदर्शन किया था और प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों की गोलीबारी में ये तीनों मारे गए थे।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर नाथनुसा इलाके में सुरक्षाबलों ने भीड़ पर गोलियां चलायीं जिसमें चार लोग घायल हो गए। यह भीड़ सेना के एक कैंप पर पथराव कर रही थी।
सू़त्रों ने बताया कि घायलों में एक आरिफ अहमद की हालत गंभीर थी और उसने दम तोड़ दिया। हंदवाड़ा में एक लड़की के साथ छेड़खानी के आरोपों के बाद मंगलवार को अशांति शुरू हुई थी।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि भीड़ के सैन्य कैंप पर धावा बोल देने के बाद ही सुरक्षाबलों ने गोलियां चलायीं।
उन्होंने कहा, प्रदर्शनकारियों का एक समूह सैन्य कैंप पर पथराव कर रहा था लेकिन सैनिकों ने संयम से काम किया। हालांकि स्थिति नियंत्रण से बाहर जाने लगी क्योंकि उनमें से बड़ी संख्या में लोगों ने सभी दिशाओं से कैंप पर हमला करने की कोशिश की। उत्तर कश्मीर में स्थिति बिगड़ गयी है क्योंकि अधिकाधिक लोग सड़कों पर उतरने लगे हैं।
अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर और श्रीनगर से भी प्रदर्शन की खबरें हैं लेकिन उन घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
इसी बीच नई दिल्ली में माकपा ने हंदवाड़ा गोलीबारी घटना की विश्वसनीय जांच की मांग की। पार्टी ने एक बयान में कहा, उन परिस्थितियों की विश्वसनीय जांच होनी चाहिए जो सेना के एक कर्मी द्वारा एक लड़की के साथ कथित छेड़खानी की घटना के बाद गोलीबारी की वजह बनी। पार्टी ने जिम्मेदार व्यक्तियों को गिरफ्तार करने और निहत्थों पर गोलीबारी की परिपाटी पर रोक की मांग की।
उधर, सैयद अली शाह गिलानी की अगुवाई वाले कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेस समेत अलगाववादी संगठनों ने आज की कथित हत्या के विरोध में कल के लिए बंद का आह्वान किया है।
कश्मीर विश्वविद्यालय ने कल होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणा की है। विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन परीक्षाओं की अगली तारीख बाद में अधिसूचित की जाएगी।