रिंगिग बेल्स के फ्रीडम 251 के बाद अब एक ओर ऐसा स्मार्टफोन आ गया है जिसकी कीमत महज 501 रुपए है. चैम्पवन कंपनी शुक्रवार को अपने चैम्प वन सी1 स्मार्टफोन की फ्लैश सेल करने जा रही थी, लेकिन किसी कारण से इस सेल को रोक दिया गया. अब फ्लैश सेल 21 नवंबर, 2016 को शाम 5 बजे से होगी.
इस स्मार्टफोन की कीमत 7999 रुपए है, लेकिन सेल के दौरान इसे सिर्फ 501 रुपए में खरीदने का मौका मिल सकता है. सेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.champ1india.org, www.champ1india.com पर शुरू होगी.
फोन के फीचर्स की बात इसमें 5 इंच की एचडी डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है. ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप है. फोन में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. फोन का रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का होगा.
इसके अलावा फोन में 2500 एमएएच की बैटरी लगी है. इतना ही नहीं चैम्प सी एलटीई एनेबल डुअल सिम स्मार्टफोन है और इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.
स्मार्टफोन को 501 रुपए में खरीदने के लिए यूजर को पहले कंपनी का एक ऐप स्मार्टफोन में इन्स्टॉल करना होगा. सेल में शामिल होने खर्च करने होंगे 51 रुपए…
फ्लैश सेल में शामिल होने के लिए कस्टमर को पहले 51 रुपए का चैम्पवन कंपनी क्लीन मास्टर मोबाइल ऐप खरीदना होगा.
कंपनी के अनुसार केवल ऐसा करने वाले एग्जिस्टिंग कस्टमर की फ्लैश सेल में फोन खरीद पाएंगे.
फर्स्ट स्टेप में 51 रुपए ऐप डाउनलोड करने के लिए जाएंगे, 501 रुपए में इसे नहीं जोड़ा जाएगा.
कस्टमर फ्लैश सेल के दौरान फोन खरीदने में कामयाब हो जाता है, तो 501 रुपए ही देने होंगे.
स्मार्टफोन का प्री-बुकिंग ऑर्डर नहीं लिया जाएगा और इस पर कैश ऑन डिलिवरी उपलब्ध रहेगी.
#Android 5.1#ChampOne C1#Ringing bell