धर्म-नगरी चित्रकूट को बम से उड़ाने की साजिश, बम के साथ संदिग्ध आईएसआई एजेन्ट गिरफ्तार

0
810

चित्रकूट : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह धर्मनगरी चित्रकूट में रेलवे ट्रैक को बम से उड़ाने की साजिश पुलिस की सतर्कता से नकाम हो गई। चित्रकूट पुलिस ने जिन्दा बम के साथ एक संदिग्ध आईएसआई एजेन्ट को गिरफ्तार किया है। हालांकि जीआरपी पुलिस इस बारे में खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। पुखरायां रेल हादसे जैसा हादसा रचने की तैयारी चित्रकूट में हो रही थी। देश के दूर दराज के शहरों से आने वाले लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिहाज से चित्रकूट रेलवे स्टेशन के पास पटरियों के साथ बम लगाये जा रहे थे। पुलिस की पूछताछ जारी है।

चित्रकूट रेलवे स्टेशन पर आईएसआई एजेंट गिफ्तार 

मिली जानकारी के अनुसार, चित्रकूट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को एक युवक के पास से दो बम बरामद हुए। बा मिलने की सूचना फैलते ही चारों ओर हड़कंप मच गया। चित्रकूट पुलिस गिरफ्तार किये गए इस युवक को आईएसआई एजेंट बता रही है। लेकिन जीआरपी पुलिस इस बारे में किसी भी तरह का खुलासा नहीं कर रही है।

बताया जा रहा है कि यह आरोपी एक बड़े रेलवे हादसे को अंजाम देने की फिराक में था। वह पुखराया की तर्ज कर रेलवे ट्रैक उड़ाकर बड़े रेल हादसे को अंजाम देना छह रहा था, लेकिन जीआरपी पुलिस की मुस्तैदी ने कथित आईएसआई एजेंट को सपनों को चकनाचूर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here