आप पार्टी के मंत्री कपिल मिश्रा का आपत्तिजनक ट्वीट, पीएम मोदी को ISI एजेंट कहा

0
811

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा अपने एक ट्वीट को लेकर विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने यह ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ किया है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने हुए ट्वीट करके कहा ‘क्या PM के रूप में देश को एक ISI एजेंट मिला है?’ उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री भारत विरोधी ताकतों के आगे घुटने टेक रहे हैं वह गंभीर चिंता का विषय है.

कपिल मिश्रा ने यह ट्वीट पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तान की जेआईटी टीम को भारत आने की अनुमति देने के केंद्र सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा है. मिश्रा ने कहा है कि जिस तरह पीएम मोदी भारत विरोधी ताकतों के सामने सरेंडर कर रहे हैं, वह काफी गंभीर हैं. एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है ‘ये देश का सवाल है. भाजपा-आरएसएस में भी जो समझ रहे है कि मोदी जी ने देश को धोखा दिया है उन्हें अब बोलना होगा. देश से बड़ा कोई नहीं.’

कपिल मिश्रा के ट्वीट का बचाव करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति पूरी तरह फेल हो गई है. मोदी सरकार ने पठानकोट मामले में पाकिस्तान के सामने घुटने टेक दिए हैं.

कपिल मिश्रा के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनपर जमकर भड़ास निकाली है. उनके इस ट्वीट के बाद उनकी आलोचना हो रही है. ‘ashu_tryambak यूजर ने ट्वीट कर कहा है कि मिश्र जी! खुद को इतना मत गिराइए कि चाह के भी उठना मुश्किल हो. AAP का हर नेता ओछी बयानबाज़ी में एक दूसरे से प्रतियोगिता में है. ट्वीटर यूजर ‘ravibhadoria ने कहा है कि पिता बसपा, माँ भाजपा और खुद नक्सली. मिश्रित विचारधारा के व्यक्ति को देश का पीएम ISI का एजेंट लगे तो इसमें आश्चर्य कैसा??

गौर हो कि पठानकोट हमले की जांच के लिए काफी दबाव के बाद पाकिस्तान ने संयुक्त जांच टीम भेजी थी. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी जेआईटी ने स्वदेश लौटने के बाद हमले को भारत का ड्रामा करार दिया और कहा कि यह भारत द्वारा पाकिस्तान को बदनाम करने की साजिश है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here