UP के नए DGP सुलखान सिंह ने ग्रहण किया कार्यभार, बाेले UP में नहीं चलेगी गुंडागर्दी

0
782

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कमान संभालते ही नए डीजीपी सुलखान सिंह ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. पहली प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उनके कार्यकाल में किसी भी तरह की गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे अपराध करने वाला सत्ताधारी दल से ही क्यों न जुड़ा हो. उन्होंने बताया कि इस म संबंध सीएम योगी की तरफ से भी उन्हें निर्देश मिले हैं.


गोरक्षा के नाम पर नहीं चलेगी गुंडागर्दी
नए डीजीपी ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर किसी को गुंडा गर्दी करने की इजाजत नहीं दी जा सकती. अगर कोई कानून हाथ में लेता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

रोमियो को पकड़ने सादे कपड़ों में घूमेगी पुलिस
वहीं एंटी रोमियो पर बोलते हुए सिंह ने कहा कि अब पुलिस रोमियो की पहचान करने सादे कपड़ों में घूमेगी. वहीं इस अभियान में किसी बेगुनाह को परेशान नहीं किया जाएगा.

साफ-स्वच्छ छवि के सुलखान सिंह बांदा के रहने वाले हैं. सिंह यूपी कैडर के 1980 के अधिकारी हैं. डीजीरी बनने से पहले वो डीजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात थे.सुलखान सिंह आईआईटी रूड़की के एल्यूमिनाई भी हैं.

उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी सुलखान सिंह ने शनिवार सुबह पुलिस महानिदेशक कार्यालय जाकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उनके साथ पूर्व डीजीपी जावीद अहमद ने पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया वहां पर तमाम पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे। पदभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी मीडिया से रूबरू हुए इस दौरान उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर करने का वादा किया।

पढ़े: IPS सुलखान को योगी राज में ‘न्याय’, क्यों हटाए गए डीजीपी जावीद अहमद



प्रदेश की जनता की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता

नए डीजीपी सुलखान सिंह ने प्रदेश की जनता से यह वादा किया है कि उनकी सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा वह काफी समय तक फील्ड में मौजूद रहे हैं उन्हें मालूम है कि कानून-व्यवस्था के लिए किस तरह काम करना है। उन्होंने कहा कि जो सरकार की मंशा है हम उसपर खरा उतरेंगे।



ड्यूटी से पहले पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग
डीजीपी ने कहा है कि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने से पहले उन्हें ब्रीफ करने की जिम्मेदारी पुलिस अधिकारियों की होगी। ड्यूटी लगाने के लिए आरआई से नीचे का अधिकारी नहीं होगा। ड्यूटी पर कौन है कौन नहीं समय से आया है या नहीं इसका भी सही ढंग से मिलान किया जायेगा।


पढ़े: कौन हैं आईपीएस सुलखान सिंह ?

पूर्व डीजीपी जावीद अहमद ने गुलदस्ता देकर नवनियुक्त मुखिया का किया स्वागत…



आईजी, डीआईजी सभी जनता से मिलेंगे
नए डीजीपी ने कहा कि प्रदेश के सभी आईजी, डीआईजी, एसएसपी कार्यालय में जनता से एक तय समय में मुलाकात करके उनकी बात सुनेंगे। उन्होंने कहा कि वह खुद पीड़ित जनता से मिलेंगे। अधिकारियों से सीधी मुलाकात होने से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा, इससे कानून-व्यवस्था बेहतर होगी।

थानों 100 प्रतिशत दर्ज होगी एफआईआर
डीजीपी ने प्रदेश के लोगों से यह वादा किया अब थानों में सौ प्रतिशत एफआईआर दर्ज की जायेगी। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज होने से सही केस और सही आरोपी की पहचान हो सकेगी। साथ ही केस के बारे में भी सही जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि एफआईआर ना दर्ज करने वाले लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।

प्रदेश की कानून-व्यवस्था होगी बेहतर
डीजीपी ने आश्वासन दिया है कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था बेहतर होगी। इसका कारण यह है यूपी पुलिस में भारी मात्रा में नई भर्तियां हो रही हैं। पुलिस को मजबूत करने के लिए कई और भी चीजें की जाएंगी। साथ ही जो जनता का पुलिस के प्रति रवैया है उसे बेहतर करेंगे ताकि पुलिस के प्रति लोगों में व्याप्त भय दूर हो सके और पुलिस मजबूत हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here