
फैक्टः नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन कुल 20 विकेट गिरे। एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट में बना था। 1888 में हुए इस टेस्ट में कुल 27 विकेट गिरे थे। मात्र दो दिन चले इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 61 रन से जीता था।
इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी में 173 रन बनाए। टीम इंडिया की पहली पारी में 136 रन की लीड के आधार पर अब साउथ अफ्रीका को 310 रन का टारगेट मिला है। अफ्रीकी बॉलर इमरान ताहिर ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। बता दें कि भारत ने पहली पारी में 215 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 79 रन बनाए। यह भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का न्यूनतम स्कोर है। 2006 में जोहानिसबर्ग में भारत ने साउथ अफ्रीका को 84 रनों पर समेट दिया था।
अश्विन-मिश्रा ने दिए झटके
अफ्रीका को दूसरी पारी में पहला झटका आर. अश्विन ने दिया। उन्होंने जिल को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया। वहीं, दूसरा विकेट इमरान ताहिर के रूप में गिरा। ताहिर सिर्फ 8 रन बना सके।