अवैध बालू खनन मामले में ईडी ने गायत्री प्रजापति से की पूछताछ

0
708

लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारियों ने पूर्व की अखिलेश सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति से राज्य के अवैध बालू खनन घोटाला मामले में मंगलवार को पूछताछ शुरू की। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ईडी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मंगलवार को प्रजापति से पूछताछ की। अधिकारी ने कहा कि ईडी प्रजापति से शिव सिंह व सुखराज को बालू खनन लाइसेंस देने में उनकी भूमिका के बारे में भी पूछताछ करेगी। दरअसल, एजेंसी को संदेह है कि लाइसेंस के कथित लाभार्थियों शिव सिंह व सुखराज से प्राप्त पैसों का इस्तेमाल लखनऊ, रायबरेली व अमेठी जैसे शहरों में संपत्ति खरीदने के लिए किया गया।
बता दें कि ईडी ने पूर्व मंत्री से पूछताछ करने के लिए अदालत से इजाजत ली है। एजेंसी की प्रजापति के बेटों-अनिल व अनुराग-से भी पूछताछ की योजना है।
प्रजापति कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में लखनऊ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें हाल ही में बीमारी की शिकायत पर लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था।
सीबीआई ने प्रजापति व कई आईएएएस अधिकारियों पर फतेहपुर जिले में 2013 से 2014 के बीच अवैध बालू खनन को लेकर यह मामला दर्ज किया है। बीते महीने सीबीआई ने अमेठी में प्रजापति के स्वामित्व वाली कई संपत्तियों की तलाशी ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here