नई दिल्ली। देशभर में आईआईटी की फीस को 90 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया गया है। हालांकि इसका औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भरोसा दिया है कि एससी, एसटी, दलित और दिव्यांग छात्रों को आईआईटी की सभी 23 ब्रांचों में फीस की छूट दी जाएगी।
यही नहीं ऐसे छात्र जिनके परिवार की आय 5 लाख सालाना से कम है उन्हें फीस में दो तिहाई की छूट मिलेगी। इसकी औपचारिक घोषणा जल्द हो सकती है।
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि 5 लाख से कम आय वाले परिवार के बच्चों को 66 फीसदी छूट दी जाएगी। ईरानी ने कहा कि इस फैसले से 60,471 छात्रों में से लगभग 50 फीसदी को फायदा मिलेगा।
आईआईटी पैनल ने फीस में तीन गुना बढ़ोतरी की सिफारिश की थी। पैनल की सिफारिश थी कि फीस को 90 हजार से बढ़ाकर 3 लाख कर दिया जाए। इसपर अंतिम फैसला मानव संसाधन विकास मंत्री को करना है। ईरानी ने हालांकि इस पर बयान देने से इनकार कर दिया और सिर्फ इतना ही कहा कि अभी फीस नहीं बढ़ाई गई है। ईरानी सूरत में बीजेपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में थीं।
इस वक्त, आईआईटी में एससी के लिए 15 फीसदी, एसटी के लिए 7.5 फीसदी और ओबीसी के लिए 27 फीसदी रिजर्वेशन है। फीस में बढ़ोतरी के बाद 66 फीसदी की छूट से मध्यवर्गीय और निम्नवर्गीय परिवार के बड़ी संख्या के छात्रों को फायदा पहुंचेगा।