IGCL में महिला पत्रकार की टीम ने जीता फाइनल मैच पढ़े, पूरी खबर

0
707

लखनऊ। इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) की ओर से रविवार को स्पेशल फीमेल मैच खेला गया। इसके फाइनल मैच में महिला पत्रकारों की टीम ने बाजी मारी। टीम ने पीजीआई की महिला डॉक्टर्स की टीम को 49 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया। 6 ओवर के इस मैच में महिला पत्रकार-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी विकेट के नुकसान के 85 रन बनाए। ममता डोगरा ने 27 गेंदों पर 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 62 रन की पारी खेली। वही, आभा ने 9 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 19 रन जोड़े।
जवाब में पीजीआई महिला डॉक्टर्स की टीम 2 विकेट गंवाकर 36 रन ही बना सकी। टीम की शानदार परफॉर्मेंस देखकर आईजीसीएल के चेयरपर्सन अनुराग भदौरिया ने आईजीसीएल की ऑफिशियल फीमेल टीम बनाने का फैसला किया।

सेमीफाइनल में टीचर्स 11 ने जीता था टॉस, डॉक्टर्स 11 ने मारी थी बाजी
– एलडीए स्टेडियम अलीगंज में खेले गए मैच में टीचर्स 11 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
– पहले 8 ओवर का मैच होना था, लेकिन धूप के कारण इसे 6 ओवर का कर दिया गया।
– इसके बाद टीम ने बैटिंग करते हुए 6 ओवर में 92 रन बनाए।
– स्कोर को चेज करते हुए डॉक्टर्स 11 की टीम की ओर से श्रुति ने 25 बालों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से शानदार 58 रन बनाए।
– डॉक्टर्स 11 की अंजुम ने 12 गेंदों में दो चौकों के साथ 15 रन बनाए और विकेट नहीं गिरने दिया और लास्ट में टीम ने 9 विकेट से मैच जीत लिया।
– डॉ. श्रुति को वूमेन ऑफ द मैच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
ऐसे मैचों से बढ़ेगा फीमेल्स का मनोबल
– डॉ. श्रुति ने बताया कि ऐसे मैच हमारे अंदर एनर्जी और कॉन्फिडेंस लेवल दोनों बढ़ाते हैं।
– ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए, इससे फीमेल्स का मनोबल बढ़ेगा।
– आईजीसीएल के चेयरपर्सन अनुराग भदौरिया ने बताया कि आज वह फीमेल्स की परफॉर्मेंस देखकर काफी इंप्रेस्ड हुए।
– अब जल्द ही आईजीसीएल की अपनी ऑफिशियल फीमेल टीम होगी।
क्या कहा रिचा चड्ढा ने?
– मैच में प्लेयर्स को चियर्स करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा भी पवेलियन में पहुंची।
– उन्‍होंने महिलाओं के हौसले और जज्बे की तारीफ की और उम्मीद जताई कि इनसे प्रेरणा लेकर अन्य कामकाजी महिलाएं भी खेल के मैदान में जलवा दिखाने के लिए आगे आएंगी।
– उन्होंने विजेता महिला पत्रकार और उपविजेता पीजीआई महिला डॉक्टर्स की टीम को 11-11 हजार का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
– इस मौके पर उन्होंने कहा कि वूमेंस के हाथ में बैट-बॉल देखकर काफी अच्छा लग रहा है।
– आईजीसीएल में इन्हें चौके-छक्के लगाते देखने का एक्सपीरियंस काफी अलग रहा।
– बता दें, मैच में महिलाओं की 4 टीमों ने हिस्सा लि‍या था। इसमें महिला पत्रकारों की टीम, एसजीपीजीआई की महिला डॉक्टरों की टीम, वूमेन इंटरप्रेन्योर्स को लेकर फिक्की की टीम और स्कूल टीचर्स की टीम शामिल थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here