बी. चन्द्रकला पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल,बनी डिप्टी सेक्रेटरी

0
762

लखनऊ। देशभर में अपनी ईमानदारी और सरकार की कल्याणकारी नीतियों को पारदर्शिता के साथ लागू कराने के लिए प्रसिद्ध बुलन्दशहर, बिजनौर और मेरठ में जिलाधिकारी पद पर रहते हुए अपने कार्यों से जनता की चहेती बनी बी. चन्द्रकला को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बडा ईनाम दिया है। डीएम बी. चंद्रकला को केंद्र सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिला है। केंद्र सरकार के आदेश के तहत जिलाधिकारी बी. चंद्रकला अब पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट (स्वच्छ भारत मिशन) की निदेशिका और देश के पेयजल एवं
स्वच्छता मंत्रालय की डिप्टी सेक्रेटरी होंगी। आईएएस बी. चंद्रकला अब पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जनता में जागरूकता की अलख जगाएंगी। इसके तहत उन्होंने बुलन्दशहर में गंगा नदी के किनारे तीस गांवों को स्वच्छता मिशन से जोडकर वहां शौचालय बनवाये थे और गंगा में बहाये जाने वाले शवों को अवशेषों और राख को प्रवाहित करने से रोका था।

डीएम बी. चंद्रकला को खुद पीएम मोदी की ओर से शाबाशी मिली है। बतौर शाबाशी अब उन्हें प्रमोट करके स्वच्छता अभियान का निदेशक बना दिया गया है।

पेयजल को लेकर किया काफी काम
देश के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के अंतर्गत संचालित स्वच्छ भारत अभियान के लिए आईएएस बी. चंद्रकला ने बुलंदशहर, बिजनौर और मेरठ में डीएम रहते हुए बड़े अभियान चलाए। बुलंदशहर में गंगा नदी के किनारे 30 गांवों को स्वच्छता मिशन से जोड़कर बी. चन्द्रकला ने वहां शौचालय बनवाए और गंगा में बहाए जाने वाले शवों के अवशिष्ट और राख को प्रवाहित करने से रोका। बी. चन्द्रकला ने गांवों में जाकर ग्रामीणों से बात की और वर्षों पुरानी रूढ़ियों से होने वाले नुकसान के बारे में बताया।

केंद्र से किया जा चुका है सम्‍मानित
बिजनौर में जिलाधिकारी रहते हुए चलाए गए अभियान के तहत बी. चंद्रकला ने सैकड़ों गांव को खुले में शौच प्रथा से मुक्त कराया। उनकी मेहनत और समर्पण के चलते बिजनौर उत्तर-प्रदेश का ऐसा पहला जिला बना, जहां प्रदेश का पहला गाँव खुले में शौचप्रथा से मुक्त कराया गया। इसके बाद कुछ ही महीनों में उन्होने अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए सैक़ड़ो गाँवों को ओडीएफ कराया। उनके इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें केन्द्र सरकार से उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है।

 मेरठ में भी चलाया स्वच्छता अभियान
मेरठ में अपनी तैनाती के दौरान भी बी. चंद्रकला ने स्वच्छ भारत मिशन को अपनी प्राथमिकता के कार्यों रखा और छोटे से कार्यकाल के दौरान उन्होंने जिले के 109 गांवों को खुले में शौचप्रथा से मुक्त कराया है। इतना ही नहीं, उनके स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े अभियानों के दौरान जनता के बीच चलाए गए जनजागरण को आज भी जनता याद करती है। बी. चंद्रकला स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने अभियानों के दौरान सुबह 5 बजे ही गांव में पहुंच जाया करती थी। आईएएस अफसरों में अपनी साहसिक छवि रखने वाली इस महिला आईएएस को लोग आज भी डीएम दीदी कह कर पुकारते हैं।

स्वच्छ भारत मिशन में अतुलनीय भूमिका के चलते मिली जिम्मेदारी

  • मेरठ की जिलाधिकारी बी.चंद्रकला की गिनती ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ जिलाधिकारियों में होती हैं।
  • वहीँ दीदी डीएम चंद्रकला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत काफी लम्बे समय से लोगों को जागरूक कर रही हैं।
  • इसके साथ ही उनकी तैनाती जिस भी जिले में की गयी वहां उन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया।
  • इतना ही नहीं बिजनौर में अपनी पोस्टिंग के दौरान उन्होंने जिले के अधिक से अधिक गांवो को खुले में शौच मुक्त कराया था।
  • जिसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से स्मृति चिन्ह भी दिया गया था।
  • इसके अलावा उन्होंने बुलंदशहर में गंगा नदी में बहाए जाने वाले शवों के अवशिष्टों को रोकने के लिए अभियान चलाया था।
  • मेरठ में भी अपनी तैनाती के दौरान उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया।
  • जिसके फलस्वरूप जिले के 109 गांवो को उन्होंने खुले में शौच मुक्त करने में सफलता पायी।
  • गौरतलब है कि, डीएम बी.चंद्रकला पर कई बार पूर्व राज्य सरकार के गठजोड़ होने के आरोप लगे थे।
  • लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इतने बड़े पद पर नियुक्ति के बाद उन सभी लोगों को करारा जवाब मिला है।

आज भी हैं लोगों के लिए डीएम ‘दीदी’:

जिलाधिकारी बी.चंद्रकला सूबे के जिस भी जिला में नियुक्त की गयी।
वहां उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को पूरा करने का भरसक प्रयास किया।
ऊपर दिए गए आंकड़े उनके परिश्रम की कहानी को बयां करते हैं।
जनता से आत्मीयता का स्तर यह है कि, आज भी उन्हें लोग ‘डीएम दीदी’ कहकर संबोधित करते हैं।

पको बता दे कि चन्द्रकला ने गैरकानूनी कार्य करनेवाले भाजपा नेताओ का जीना हराम कर रखा था। जनवरी में भाजपा सांसद साक्षी महाराज द्वारा दिए गए विवादित बयान पर चन्द्रकला ने कड़ी कार्रवाई कर अपना फ़र्ज़ निभाया था। जिसके बाद से ही भाजपा को इनकी इमानदारी खटक रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here