महोबा। महोबकंठ थाना क्षेत्र के बम्हौरी कुर्मिन गांव में पिता ने बेटी और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी। सोमवार सुबह हुई वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। मृत प्रेमी के बाबा की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि प्रेमी युवती से मिलने उसके घर आया था, इससे गुस्साए पिता ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक सहित थाना पुलिस ने मौके पर जांच की।
क्यों की पिता ने बेटी की हत्या?
थाना महोबकंठ थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हौरी कुर्मिन निवासी गीता (19) पुत्री मूलचंद्र अहिरवार का थाना अजनर के ग्राम बछेछरकलां निवासी सुनील कुमार अहिरवार (21) पुत्र रमेशचंद्र अहिरवार से दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गीता की मां की पहले ही मौत हो जाने से वह कमरे में अकेली रहती थी। उसके तीन भाई काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। प्रेमी रात में उसके घर चोरी छिपे मिलने आता था। रविवार रात पिता मूलचंद्र अहिरवार छत पर सो रहा था। तभी रात को सुनील गीता के घर पहुंचा। गीता पीछे के दरवाजे से उसे अपने कमरे में ले गई। सुबह करीब 6:30 बजे पिता नीचे आया तो बेटी के कमरे में गया जहां उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में सोता पाया। गुस्से में वह दूसरे कमरे में रखी कुल्हाड़ी लेकर आया और युवक की गर्दन पर ताबड़ तोड़ वार किए। बाद में उसका सिर पत्थरों से कुचल डाला। इसके बाद बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे उसकी भी मौत हो गई। सुबह प्रेमी व प्रेमिका की मौत की खबर मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंचा कातिल पिता
बेटी और उसके प्रेमी को निर्ममतापूर्वक हत्या करने के बाद खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर मूलचंद्र महोबकंठ थाने जा पहुंचा। थाने में मौजूद पुलिस वाले उसके हाथों में खून से सनी कुल्हाड़ी को देख सन्न रह गए। पूछने पर मूलचंद्र ने पुलिस वालों को बताया कि वह बेटी और उसके प्रेमी का कत्ल करके आया है। यह सुनते ही सिपाहियों ने उसे हिरासत में ले लिया। थानेदार ने घटना की जानकारी अफसरों को दी। खबर मिलते ही जिले के सभी अफसर मौके पर पहुंच गए। छानबीन के बाद पुलिस ने प्रेमी युगल के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सोमवार को जाना था गीता का तिलक
मूलचंद्र गीता को डोली में बैठाकर विदा करना चाहता था। इसके लिए उसने पूरी तैयारी भी कर ली थी। सोमवार को गीता का तिलक जाना था लेकिन उससे पहले ही मूलचंद्र ने बेटी को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। परिजनों की मानें तो गीता ने ही सुनील को बुलाया था। चूंकि सुनील दूर की रिश्तेदारी में आता था, इस लिए मूलचंद्र ने उसे रात में रुकने के लिए कह दिया। लेकिन देर रात दोनों आपत्तिजनक हालत में मिले तो मूलचंद्र ने दोनों की हत्या करने की ठान ली। ग्रामीणों की मानें तो गीता ने सुनील के साथ भागने की प्लानिंग कर ली थी।
सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना, थानाध्यक्ष महोबकंठ ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों से भी पूछताछ की। घटना की जानकारी होते ही मौके पर भीड़ जुट गई। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, एसओ महोबकंठ सुरेंद्र सिंह, पनवाड़ी थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह भी मौके पर पहुंच गए। मृतक सुनील के बाबा रामदास की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल से आलाकत्ल भी बरामद हुआ है। एएसपी राजेश सक्सेना ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। मृतक के बाबा की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
उत्तर प्रदेश : बुंदेलखंड के जालौन में भी ‘ऑनर किलिंग’ की वारदात का मामला
एक ही दिन में दो प्रेमी जोड़ों के मरने की खबर से पूरे उत्तर प्रदेश में सनसनी फैल गई। सोमवार को बुंदेलखंड के अलग-अलग जिलों में दो प्रेमी जोड़ों पर ‘ऑनर किलिंग का कहर’ टूटा। महोबा में लड़की के पिता ने ही अपनी बेटी और उसके प्रेमी को मार डाला तो जालौन में प्रेमिका के साथ औरैया से भागकर मामा के घर आए युवक का शव बबूल के पेड़ से लटका मिला। जालौन के इस मामले में ऑनर किलिंग की बात सामने आ रही है। लड़की की लाश अभी तक नहीं मिली है। ब्लड सैंपल पुलिस ने कलेक्ट कर लिए हैं।
औरैया के परैथा में सूरज वाल्मीकि का परिवार पीएचसी में रहता है। दो दिन पहले औरैया जिले के थाना सहायल के गांव मुगरिया निवासी उसका भांजा मंगल सिंह (24) पुत्र रामविलास अपने ही गांव की एक लड़की को भगा लाया था। इस मामले में लड़की के परिजनाें ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को पता चला है कि युवती के परिजन रविवार की रात परैथा आए और पिटाई कर युवती व मंगल को ले गए थे। सोमवार सुबह मंगल की लाश पीएचसी कैंपस में पेड़ पर लटकती मिली। गले में उसी के गमछे का फंदा पड़ा था। सीओ नवीन कुमार नायक, कोतवाल देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने निरीक्षण के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। पुलिस को मंगल के शरीर पर चोटाें के निशान मिले हैं। रात से ही मंगल के मामा सूरज का परिवार लापता है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं लड़की के परिजनों ने उन्हें भी तो अगवा नहीं कर लिया। पुलिस ने सूरज के घर छानबीन की तो वहां खून के धब्बे मिले। घर के पास से दो बाइकें मिलीं। एक बाइक पर औरैया का नंबर है। दूसरी बाइक बिना नंबर की है। पुलिस दोनाें के मालिकों की डिटेल निकाल रही है। पुलिस को सूरज के घर से युवती की फोटो, उसके कपड़े और सोने के टाप्स भी मिले हैं। ग्रामीणाें के अनुसार जिस वक्त परिजन लड़की को लेकर गांव से जा रहे थे, उस समय कह रहे थे कि इसको भी ठिकाने लगाना है। इससे युवती की भी हत्या की आशंका जताई जा रही है।