स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की निजी अस्पतालों में छापेमारी, तीन में मिले डेंगू का लार्वा

0
955

झांसी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को छह प्राइवेट चिकित्सालयों में डेंगू का लार्वा जांच की। इसके लिए संचारी रोग नोडल अधिकारी डॉ राज किशोर की अध्यक्षता में टीम ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें से  तीन अस्पतालों में डेंगू का लार्वा पाया गया।
संचारी रोग नोडल अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील प्रकाश ने निर्देश दिए थे कि सभी अस्पतालों में डेंगू के लार्वे की जांच की जाए। इसके साथ ही उन्होंने सभी नर्सिंग होम व होटल, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों से अपील की थी कि वह अपने यहां चल रहे कूलर को समय पर साफ करे और किसी जगह पानी न इकट्ठा होने दें। इसके चलते पचले दिन जनपद के छह अस्पतालों को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में से तीन निजी अस्पतालों में लार्वा पाया गया। इनके प्रबन्धकों को नोटिस दे दिया गया है। 
इन अस्पतालों का हुआ निरीक्षणस्वास्थ्य विभाग की टीम ने कनकने हॉस्पिटल, बुंदेलखंड फर्टिलिटी सेंटर, कृष्णा पैथलोजी, भगवान महावीर आरोग्य होम्योपैथिक चिकित्सालय, दिव्य ज्योति हॉस्पिटल, नीता हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में बुंदेलखंड फर्टिलिटी सेंटर, भगवान महावीर आरोग्य होम्योपैथिक चिकित्सालय, और नीता हॉस्पिटल में डेंगू का लार्वा पाया गया। इसके लिए इनके प्रबन्धकों को नोटिस दिया गया। निरीक्षण करने वाली टीम में मलेरिया इंस्पेक्टर रवीद्र, एस.आई आर के जैन और कीट संग्रहकर्ता छोटेलाल शामिल रहें।
डेंगू के लिए सबसे उत्तम समय जिला मलेरिया अधिकारी डॉ आर. के. गुप्ता ने बताया कि यह समय डेंगू के लिए सबसे उत्तम समय है। इस मौसम में डेंगू ज्यादा फैलता है, इसीलिए सावधानी रखना बहुत जरूरी है। पिछले वर्ष जनपद में 288 डेंगू के मरीज मिले थे और इस वर्ष अभी तक नौ मरीज मिल चुके हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here