बेंगलुरु। आइपीएल सीजन 9 के चौथे मुकाबले में हैदराबाद और बैंगलोर की टीमें आमने-सामने थीं। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने कोहली, डीविलियर्स और सरफराज की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। हैदराबाद को इस मैच में जीत के लिए 228 रन बनाने थे। उन्होंने कोशिश तो काफी की लेकिन वे 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना सके और 45 रनों से मैच गंवा दिया।
– बैंगलोर के बल्लेबाजों ने मचाई धूम
बैंगलोर को मैच के दूसरे ओवर में ही बड़ा झटका लगा। भुवनेश्वर कुमार ने अपनी पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही क्रिस गेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। गेल ने चार गेंदों का सामना किया और एक रन बनाए। विराट ने टीम के लिए शानदार पारी खेली और 51 गेंदों में 75 रन बनाए। उन्हें भुवनेश्वर ने क्लीन बोल्ड कर दिया। एबी ने भी शानदार पारी खेली और 82 रन बनाए। उन्हें मुस्ताफिजुर रहमान ने कैच आउट हुए। शेन वॉटसन ने 8 गेंदों में 19 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली मगर रहमान ने उन्हें कैच आउट करा दिया। सरफराज खान ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया और महज 10 गेंदों में 35 रन बनाए। वो आखिरी तक नाबाद रहे। जाधव भी 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
– हैदराबाद की अच्छी कोशिश, लेकिन नाकाफीः
जवाब में उतरी हैदराबाद की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और शुरु के तीन ओवरों में 35 रन बना डाले लेकिन चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर शिखर धवन (8) रसूल की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि इसके बाद डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम के स्कोर को रफ्तार दी और 21 गेंदों पर अर्धशतक जड़ डाला। इसके बाद वॉर्नर ने कुछ अच्छे शॉट्स और खेले लेकिन 25 गेंदों पर 58 रन बनाकर वो 9वें ओवर में वॉटसन की चौथी गेंद पर एडम मिलने को कैच थमा बैठे। वहीं, उनके बाद पिच पर आने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा (0) भी आते ही पवेलियन लौट गए। उनको 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर चहल ने डीविलियर्स के हाथों कैच करा दिया। उम्मीद थी कि पिच पर टिकते हुए खेल रहे मोइसिस हेनरीक्स स्कोर को आगे ले जाएंगे लेकिन वो भी 19 रन बनाकर मिलने की गेंद पर रसूल को कैच थमा बैठे। इसके बाद पांचवां झटका चहल ने दीपक हुड्डा के रूप में दिया जो 6 रन बनाकर डीविलियर्स के हाथों कैच हो गए। इसके बाद छठा झटका आशीष रेड्डी के रूप में लगा जो 18 गेंदों पर 32 रनों की धुआंधार पारी खेलकर वॉटसन की गेंद पर बोल्ड हो गए।