30 अप्रैल के बाद फाइनल समेत 13 आईपीएल मैच महाराष्ट्र से बाहर , कानपुर में शिफ्ट हो सकते हैं मैच

0
634

 नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सूखे की स्थिति के कारण बांबे हाई कोर्ट के आइपीएल के 13 मैचों को राज्य से स्थानांतरित (शिफ्ट) करने के फैसले के बाद से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आइपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने माथापच्ची शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक लीग दौर के दस मैचों को मोहाली, कानपुर और विशाखापत्तनम स्थानांतरित किया जा सकता है। पुणे में 25 और 27 मई को होने वाले दो प्ले ऑफ मुकाबलों व मुंबई में 29 मई को होने वाले फाइनल पर फैसला बाद में लिया जाएगा।

30 अप्रैल के बाद महाराष्ट्र में होने वाले जिन मैचों को राज्य से स्थानांतरित करना है उसमें मुंबई इंडियंस के तीन, पुणे सुपरजाइंट्स के चार और किंग्स इलेवन पंजाब के तीन घरेलू मैचों के अलावा दो प्लेऑफ और फाइनल मुकाबला है। हाई कोर्ट के फैसले के बाद बीसीसीआइ ने नागपुर में होने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के तीन मैचों को वापस उसके घरेलू मैदान मोहाली में ही कराने की योजना बनाई है, जबकि मुंबई और पुणे के घरेलू मैचों को कानपुर और विशाखापत्तनम में बांटा जा सकता है। गुजरात लायंस के 19 और 21 मई के मैच पहले से ही कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने प्रस्तावित हैं। अगर मुंबई या पुणे में से किसी के मैच कानपुर स्थानांतरित होते हैं तो फिर गुजरात लायंस के दो मैच उसके घरेलू मैदान राजकोट में कराए जा सकते हैं। इसके साथ ही अगर किंग्स इलेवन पंजाब अपने मैच धर्मशाला शिफ्ट करना चाहता है तो उस पर भी विचार किया जाएगा।

जब आइपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला से इस बारे में बात गई तो उन्होंने कहा कि दूसरे स्थानों पर आयोजन करना मुश्किल है, लेकिन बीसीसीआइ वैकल्पिक योजना पर काम रहा है। उन्होंने कहा कि आइपीएल का आयोजन विशाल स्तर पर होता है। सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं। अब मैचों को स्थानांतरित करना मुश्किल होगा। हम वैकल्पिक योजना पर काम कर रहे हैं जल्द ही सभी अधिकारी आपस में बात करेंगे। हम हमेशा अदालत का सम्मान करते हैं। हम जल्द ही सभी फ्रेंचाइजियों से भी बात करेंगे। महाराष्ट्र में होने वाले 20 में से 13 मैच स्थानांतरित किए जाएंगे और हमें इस पर काम करना होगा। महाराष्ट्र में होने वाले 19 में से 13 मैच स्थानांतरित किए जाएंगे और हमें इस पर काम करना होगा। बीसीसीआइ ने मुख्यमंत्री सूखा राहत कोष में योगदान देने की पेशकश की थी। शुक्ला ने कहा कि बोर्ड इससे अधिक कुछ नहीं कर सकता है। मुख्य समस्या किसानों को पानी देना है जिसका हम समाधान ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। हम पानी देना चाहते थे। हम मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान देना चाहते थे।

उन्होंने कहा कि हाल ही में महाराष्ट्र में टी-20 विश्व कप के 24 मैच हुए, लेकिन तब किसी ने सवाल नहीं उठाया। महाराष्ट्र में और भी कई खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं जिनमें पानी खर्च होता है, लेकिन उस पर कोई सवाल नहीं उठाता। चीनी मिलों और गोल्फ कोर्स में खर्च हो रहे पानी को भी रोकना चाहिए। वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब के सहमालिक नेस वाडिया ने हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया।

बीसीसीआइ और फ्रेंचाइजियों को होगा नुकसान

नई दिल्ली। इन मैचों के स्थानांतरित होने से बीसीसीआइ और फ्रेंचाइजियों को तगड़ा नुकसान होगा। शुक्ला ने कहा कि फ्रेंचाइजियों ने काफी पैसा खर्च कर दिया था और अब उन्हें दोबारा तैयारियां करनी होंगी। निश्चित ही इससे उनको काफी नुकसान होगा। हालांकि इसका सही-सही आकलन करना अभी मुश्किल है। वहीं सूत्रों के मुताबिक फ्रेंचाइजी और बीसीसीआइ को हर मैच मेंकरीब 12.50 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

– जो मैच होंगे शिफ्ट:

01 मई, पुणे सुपरजाइंट्स बनाम मुंबई इंडियंस, पुणे

07 मई, किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, नागपुर

08 मई, मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई

09 मई, किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर, नागपुर

10 मई, पुणे सुपरजाइंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, पुणे

13 मई, मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई

15 मई, मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई

15 मई, किंग्स इलेवन पंजाब बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, नागपुर

17 मई, पुणे सुपरजाइंट्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे

21 मई, पुणे सुपरजाइंट्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, पुणे

25 मई, एलिमिनेटर, पुणे

27 मई, क्वालीफायर 2, पुणे

29 मई, फाइनल, मुंबई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here