यूपी: मुस्लिम वोट पाने के लिए बसपा ने उतारा नया चेहरा, पढ़े पूरी खबर…

0
580
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी 2017 में विधानसभा चुनाव को तकरबीन 6 माह का समय शेष है। चुनावों को देखते हुए सभी पार्टियों ने अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में यूपी की सियासत में चुनावों को सरगर्मी तेज हो गयी है। बहुजन समाज पार्टी ने एक बार फिर से सत्ता में वापसी के लिए अपना जोर लगाना शुरु कर दिया है।

सभी राजनैतिक पार्टियां उत्तर प्रदेश में अपनी ही पार्टियों की सरकार बनाने की जुगत में लगी है। इसी को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने भी प्रदेश में मुस्लिम वोटों को अपनी तरफ करने के लिए एक नया मुस्लिम चेहरा ढूंढ निकाला है। सूत्रों के अनुसार…

नसीमुद्दीन का बेटा बना बसपा का मुस्लिम चेहरा :

-बीते दिनों हुई बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि में मायावती ने यूपी के मुस्लिम वोटों का जिक्र किया था।
-तभी से राजनैतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गयी थी कि बसपा जल्द ही मुस्लिम चेहरा चुनाव में उतारने वाली है।
-बसपा महासचिव नसीमुद्दीन के बेटे अफजल को पश्चिम के मेरठ, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, आगरा का इंचार्ज बनाया गया है।
-इसके साथ ही अफजल को मुस्लिम वोटरों को पार्टी में लाने की जिम्मेदारी भी दी गयी है।
-रैली के दौरान मायावती ने कहा था कि यूपी के मुस्लिम भाई-बहन सपा की सच्चाई जान चुके है।
-मायावती ने कहा कि मेरी गुजारिश है आप सभी सपा का साथ न दें।
-पूरे भाषण के दौरान बसपा सुप्रीमों ने सपा को निशाने पर रखा।
-उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों का शोषण हुआ है।
-हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि बसपा की रणनीती से आगामी चुनाव में पार्टी को कितना फायदा होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here